home page

Amazon Sale में आधे से भी कम कीमत पर खरीदें ये स्पीकर्स और Earbuds

अमेज़न इंडिया पर ‘Mega Music Fest’ शुरू हो गया है. सेल में सोनी, JBL, बोट, सनहाइज़र जैसे ब्रांड के हेडफोन, स्पीकर्स, गिटार जैसे प्रोडक्ट को 60% तक की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, यानी कि ग्राहक इन प्रोडक्ट को काफी कम कीमत में घर ले जा सकते हैं.

 | 
आधे से भी कम कीमत पर खरीदें ये स्पीकर्स और Earbuds

HR Breaking News, Digital Desk- अमेज़न इंडिया पर ‘Mega Music Fest’ शुरू हो गया है. सेल में सोनी, JBL, बोट, सनहाइज़र जैसे ब्रांड के हेडफोन, स्पीकर्स, गिटार जैसे प्रोडक्ट को 60% तक की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, यानी कि ग्राहक इन प्रोडक्ट को काफी कम कीमत में घर ले जा सकते हैं.

 

 


Blaupunkt SBA30 वायरलेस ब्लूटूथ साउंडबार:

सेल में ग्राहक इस साउंडबार को सिर्फ 2,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इस साउंडबार में 2400mAh की बैटरी दी जाती है, और ये 14 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आता है.


JBL Flip 6 Wireless Portable Bluetooth Speaker: अमेज़न मेगा म्यूज़िक सेल में JBL के इस स्पीकर को सिर्फ 11,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें सिंगल चार्जिंग पर 12 घंटा का प्लेबैक टाइम, ब्लूटूथ 5.1, IP67 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस फीचर मिलता है. इसमें पार्टीबूस्ट फंक्शन भी दिया गया है.


BoAt Rockerz 450: इस हेडफोन को सेल में सिर्फ 1,299 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. फीचर्स की बात करें तो ये हेडफोन 3 घंटे का चार्जिंग टाइम लेकर 15 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है.


Sony WF-1000XM4: इस ईयरबड्स को सेल में ग्राहक सिर्फ 19,990 रुपये में घर ला सकते हैं. इसमें ईयरबड्स में बोन कंडक्शन सेंसर है जिससे वॉइस डिटेक्शन आसानी से होगा. इसमें इंटीग्रेटेड Processor V1 मौजूद है.