home page

Cash Deposit Machine : बिना बैंक विजिट करे खाते में जमा कराएं पैसा! जानिए SBI का नया नियम

अगर आप बैंक जाए बिना अपना पैसा जमा कराना चाहते हैं तो cash deposit machine एक बढ़िया विकल्प है। इसमें रसीद भी आपको हाथोंहाथ मिल जाएगी। जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : अगर आपको लगता है कि बैंक से बाहर लगी cash deposit machine  केवल लाल, हरे, पीले नोटों को जमा करने के लिए ही है, तो जरा यह विचार बदल दें।
जब इस मशीन के फायदे के बारे में आप जानेंगे तो आपको लगेगा कि वाकई ये मशीन नहीं बल्कि पूरा-पूरी बैंक है। जी हां. कैश डिपॉजिट मशीन एक साथ आपके कई काम चुटकी में निपटा सकती है जिसके लिए आपको घंटों बैंक की लाइन में झूलना पड़ता है।


ये खबर भी पढ़ें : ICICI बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, FD रेट में बड़ा बदलाव


तुरंत मिलेगी cash deposit की जानकारी


अभी तक हम यही करते आए हैं कि बैंक बंद हो जाने पर भी तुरंत कैश डिपॉजिट मशीन में जाते हैं और कार्ड के साथ या बिना कार्ड लगाए अपने रुपये जमा कर देते हैं। तुरंत आपको पर्ची मिल जाती है और आप तसल्ली के साथ जानकारी पाते हैं कि फलां खाते में इतने रुपये जमा हो गए हैं।
लेकिन क्या कैश मशीन का काम बस इतना ही है कि रकम जमा करे? नहीं, ऐसा नहीं है।

एक बड़ी सुविधा तो ये भी मिलती है कि आपका एटीएम काम नहीं करे तो उसी कैश डिपॉजिट मशीन से पैसे निकाल सकते हैं. निकासी का तरीका ठीक वैसा ही होता है जैसा किसी एटीएम में होता है. दूसरे अन्य फायदों की बात करें तो कैश डिपॉजिट मशीन में आप पीपीएफ, आरडी और लोन का पैसा जमा कर सकते हैं. इसी कैश डिपॉजिट मशीन से आप अपने लोन अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं. इसके लिए अपने बैंक में जाने की कोई जरूरत नहीं।


ये खबर भी पढ़ें : एक्किस बैंक वालों को Flipkart दे रहा है भयकंर छूट, चैक करें ऑफर

जानिए, SBI की कैश डिपॉजिट मशीन के बारे में


कैश डिपॉजिट मशीन यानी कि नकद जमा मशीन जिसे ऑटोमेटिक डिपॉजिट कम विड्रॉल मशीन (एडीडब्लूएम) के रूप में जाना जाता है, एक एटीएम जैसी मशीन है जो आपको एटीएम और डेबिट कार्ड का उपयोग करके सीधे आपके खाते में कैश जमा करने की अनुमति देती है. आप इस मशीन का उपयोग ब्रांच में गए बिना तुरंत अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए कर सकते हैं. लेन-देन रसीद आपको तुरंत हाथोंहाथ मिल जाएगी. स्टेट बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन में आपको एक साथ कई सुविधाएं मिलती हैं।


तुरंत राशि हो जाएगी डिपॉजिट


पेपरलेस ट्रांजैक्शन


बिना कार्ड के मशीन में 49,900 रुपये और कार्ड के साथ अधिकतम 2 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. 2 लाख जमा करने के लिए आपका खाता पैन से जुड़ा होना चाहिए
पीपीएफ, आरडी और लोन अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं
एक बार में 200 करंसी नोट एक साथ जमा कराए जा सकते हैं
कैश डिपॉजिट मशीन में आप 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं. 10, 20 या 50 का नोट नहीं जमा होगा।

कैश डिपॉजिट मशीन में ये सुविधाएं भी मिलेंगी

आप एसबीआई की इस मशीन के साथ-साथ अन्य बैंक खातों से भी नकदी निकाल सकते हैं
कार्ड का पिन या अपना पासवर्ड बदलने के लिए इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
इस मशीन की मदद से बैंक खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं। चाहे तो स्क्रीन पर बैलेंस देखें या उसकी पर्ची भी ले सकते हैं
मिनी स्टेटमेंट में पिछले 10 ट्रांजैक्शन की लिस्ट देख सकते हैं।
योनो कैश ऐप का इस्तेमाल करते हुए कैश डिपॉजिट मशीन से 20,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।