सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों में किया गया बदलाव, सरकार ने लिया फैसला
HR Breaking News: चंडीगढ़, अब एकल पुरुष सरकारी कर्मचारी को भी दो साल की बाल देखभाल छुट्टी की अनुमति होगी. एकल पुरुष सरकारी कर्मचारी (अविवाहित, विधुर या तलाकशुदा) और महिला सरकारी कर्मचारी 18 वर्ष की आयु तक के अपने दो बड़े बच्चों की देखभाल के लिए अपनी पूरी सेवा के दौरान अधिकतम दो साल के लिए चाइल्ड केयर लीव का लाभ उठा सकते हैं.
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए चाइल्ड केयर लीव की शर्त दिव्यांग बच्चों पर लागू नहीं होगा. सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी अशक्तता प्रमाण पत्र के अनुसार 40 प्रतिशत से अधिक अशक्तता और दिव्यांग बच्चा पूरी तरह से महिला या एकल पुरुष सरकारी कर्मचारी पर निर्भर,को यह लाभ मिलेगा.
केंद्र ने बढ़ाया हरियाणा का कोटा: Chief Minister Manohar Lal बोले- अब हर रोज 232 एमटी ऑक्सीजन मिलेगी
सीएम ने आगे कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के चलते इलेक्ट्रिक वाहन आज समय की मांग है, इनके चलन से प्रदूषण भी कम होगा और पेट्रोलियम पदार्थों के इस्तेमाल में भी कमी आएगी. इसी के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने हरियाणा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पॉलिसी-2022 को पास किया है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा ईवी पॉलिसी से वाहनों के खरीददारों के साथ-साथ निर्माता और रिसर्च एंड डेवलेपमेंट करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा.
केंद्र ने बढ़ाया हरियाणा का कोटा: Chief Minister Manohar Lal बोले- अब हर रोज 232 एमटी ऑक्सीजन मिलेगी
उन्होंने बताया कि 15 लाख से 40 लाख रुपये तक की कीमत की इलेक्ट्रिक कार पर 15 प्रतिशत कीमत पर छूट या 6 लाख रुपये की छूट दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व थ्री-व्हीलर खरीदने पर मोर्टर व्हीकल टैक्स में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता को भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत छूट दी जाएगी. उन्हें 10 साल के लिए 50 प्रतिशत स्टेट जीएसटी की छूट मिलेगी.