home page

क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल नहीं बनेगा सिरदर्दी, RBI नए नियम लागू

RBI New Guidelines: आरबीआई (Reserve Bank Of India)के नए नियम एक तारीख को लागू होने जा रहे हैं. अब क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल लोगों के लिए सिरदर्दी नहीं बनेगा।

 | 
RBI New Guidelines Credit Card Holders

HR BREAKING NEWS (नई दिल्ली)।  आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने पिछले दिनों नए नियम के बारे जानकारी दी थी. जिसमें क्रेडिट कार्ड होल्डर्स (Credit Card Holders) को सहूलियत मिलने की बात सामने आ रही थी।

जरूरी सूचना RBI ने बदले लोन देने के नियम, अब यहां से लेनी होगी मंजूरी

इसी कड़ी में अब क्रेडिट कार्ड होल्डर्स (Credit Card Holders) को बकाया बिल चुकाने की सिरदर्दी से राहत मिलने वाली है. आरबीआई (Reserve Bank Of India) के नए नियम एक तारीख को लागू (Applicable) होने जा रहे हैं. आरबीआई (Reserve Bank Of India)  ने क्रेडिट कार्ड सर्विस (credit card service) देने वाली फाइनेंशियल कंपनियों पर नकेल कसी है जिसके बदौलत अब यूजर को बकाया राशि के लिए कंपनी की ओर से परेशान नहीं किया जाएगा.


यूजर्स को होती है परेशानी 


जिन यूजर्स (users) की सैलरी महीने के आखिर में आती है उन्हें इस बिल को पे करने में परेशानी आती है. ऐसे में 25 तारीख तक किसी भी कीमत पर भुगतान करना जी का जंजाल बनता था. 


वहीं अब आरबीआई (RBI) के नियम के बाद यूजर 25 तारीख के बाद भी बिल पे कर सकेंगे, जिसके लिए उनसे किसी तरह की पेनल्टी भी नहीं ली जाएगी. अगर फाइनेंशियल कंपनी (financial company) ऐसा करती है तो उसके खिलाफ यूजर रिजर्व बैंक (reserve Bank) ओम्बड्समैन से इसकी शिकायत कर सकता है.

जरूरी सूचना RBI ने बदले लोन देने के नियम, अब यहां से लेनी होगी मंजूरी


क्या है पुराना नियम


आरबीआई (Reserve Bank Of India) की नई गाइडलाइन के मुताबिक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स (Credit Card Holders) को बकाया राशि चुकाने के लिए ज्यादा समय मिलेगा।


अभी 1 महीने की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए महीने के आखिर में नोटिस (notice) दिया जाता है, जिसके बाद 15 से 25 दिन में यूजर को भुगतान करना जरूरी है।