Dearness Allowance : कर्मचारियों की कर दी मौज , एक जुलाई से सैलरी में 27000 की बढौतरी
Employees salary increased : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। एक जुलाई से कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने जा रही है। इस बढौतरी से 50 लाख के करीब कर्मचारियों को फायदा होगा।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। केंद्र सरकार (Central government) केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को बड़ा तोहफा दे सकती है। Central Employees के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी करने की घोषणा के बाद DA (dearness allowance hike) में 4 फीसदी की और वृद्धि कर सकती है।
आपके लिए जरूरी सूचना पोस्ट ऑफिस की योजना, ₹ 95 करें निवेश मिलेंगे 14 लाख रुपए
उच्चतम स्तर पर पहुंची महंगाई दर (inflation rate)
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद इसलिए है, क्योंकि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों में उछाल हुआ है। अप्रैल में महंगाई दर (inflation rate) 7.79 फिसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इसी के मद्देनजर सरकार (government)जुलाई में DA बढ़ोतरी कर सकती है और कर्मचारियों व पेंशनर्स का डीए (Pensioners DA) और डीआर (DR) में इजाफा हो सकता है।
महंगाई भत्ते में 4 फिसदी की बढ़ौतरी के आसार
इस वर्ष जनवरी में सरकार ने महंगाई भत्ते ( dearness allowance) में इजाफा कर कर्मचारियों (employees) का डीए (dearness allowance) 31% से 34 फिसदी कर दिया था। इससे करीब 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ (benefits to employees) मिला।
AICPI के आंकड़ों में बढ़ोतरी के बाद 4 फिसदी महंगाई भत्ते (DA) बढ़ोतरी की भी उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में अगर 4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ता है तो कर्मचारियों (employees) को जुलाई से 38 % डीए मिलने लगेगा। इससे इन कर्मचारियों की सैलरी में भी बड़ी बढ़ोतरी (increase in salary of employees) संभव है।
ये भी जानिये : पोस्ट ऑफिस ने शुरू की नई सेवा,जल्द उठाये फायदा
बेसिक सैलरी भी होगी 26000
सरकारी कर्मचारियों को डीए (महंगाई भत्ते) बढ़ोतरी के बाद फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) में भी बढ़ोतरी मिल सकती है। सूत्रों की मानें तो सरकार कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी (basic salary of employees) 18,000 रुपए से 26000 रुपए कर सकती है। हालांकि इसपर अभी तक मोदी सरकार (Modi government) की ओर से कोई चर्चा नहीं की गई है।
सालाना सैलरी में होगी 27000 रुपये की बढौतरी (Salary will increase by Rs 27000)
जिन केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (basic salary of central employees) 56900 रुपये है तो इन कर्मचारियों को 4 फिसदी बढ़ौतरी के कुल महंगाई भत्ते के रूप में हर महीने 21,622 रुपए मिलेंगे। वहीं वर्तमान समय में इन कर्मचारियों को DA 19346 रुपए 34 फिसदी के हिसाब से दिया जा रहा है। महंगाई भत्ते (DA) में 4 फिसदी की वृद्धि से salary में हर महीने 2276 रुपये की बढ़ौतरी हो जाएगी। मतलब कि सालाना (annual salary) करीब 27312 रुपये की बढौतरी होगी। केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 50 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।