dearness allowance hike कर्मचारियाें के महंगाई भत्ते पर फाइनल मुहर, समझिये सैलरी बढ़ौतरी की पूरी कैलकुलेशन
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से अच्छी खबर आ रही है। आने वाली 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में महंगाई भत्ते ((DA Hike) ) को लेकर फैसला सुनाया जाएगा। जिसमें कर्मचारियों (employees) को लगभग 40968 रुपये का फायदा होगा।
ये भी जानिये : Business Idea: 15 हजार रुपये लगाकर घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, होगी लाखों की कमाई
जानकारी के अनुसार सैलरी (employees' salary) के हिसाब से खाते में पैसे क्रेडिट होंगे। गौरतलब है कि AICPI के आंकड़ों से ये साफ हो गया है कि कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ते) में बढ़ोतरी होगी ही होगी। एआईसीपीआई (AICPI ) के अब तक के आंकड़े के अनुसार 6% डीए बढ़ोतरी से पर्दा उठ चुका है। अब तो बस इसका औपचारिक ऐलान बाकी है।
Business Idea : महज 15 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, कुछ ही महीनो में हो जाएंगे मालामाल
03 अगस्त को होगा फैसला
कैबिनेट की बैठक 3 अगस्त को होने वाली है। बैठक में महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी (hike in dearness allowance) का ऐलान हो सकता है। अगर केंद्र सरकार 6% महंगाई भ्त्ता बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (dearness allowance) 34% से 40% तक पहुंच जाएंगा। केन्द्रीय कर्मचारियों की ये मांग बहुत दिनों बाद पूरी होगी। कोरोनाकाल से ही कर्मचारियों से जुड़े संगठन फिटमेंट फेक्टर व डीए हाइक (Fitment Factor and DA Hike) को लेकर मांग कर रहे हैं। परंतु अब तक सरकार ने ये मांग पूरी नहीं की है। सूत्रों का दावा है कि 3 अगस्त को होने वाली बैठक में डीए हाइक को लेकर फैसले का ऐलान होगा।
जानिये कर्मचारियों की कितने बढ़ेगी सैलरी (How much will the salary increase)
कर्मचारी की basic salary 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता DA (40%) 22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (dearness allowance) (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा (increase) 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. annual salary में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये
इन कर्मचारियों की सैलरी में होगा 12960 रुपये का इजाफा
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की basic salary 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता DA (40%) 7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा (DA HIKE) 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा (increase) 1080 X12= 12,960 रुपये वार्षिक