home page

फ्लाइट टिकट बुकिंग के डिस्काउंट कर सकते हैं गुमराह, जानें कैसे

Flight Booking Mithak(Myths): आज हम आपको इस आर्टिकल में उन टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जो ज्यादातर लोगों द्वारा फ्लाइट टिकट बुक करते समय इस्तेमाल की जाती हैं। लेकिन ये टिप्स बिल्कुल भी सच नहीं होती। जानें...
 | 

HR Breaking News, New Delhi: जब भी एयरलाइन (Airline) से ट्रैवल के बारे में सोचते हैं तो फ्लाइट डिस्काउंट Flight Discount) के बारे में सोचते हैं। फ्लाइट टिकट के लिए कई साइट्स अलग-अलग ऑफर देती हैं। कई बार कन्फर्म करने से पहले हमारे दिमाग में बहुत सी चीजें आती है, जैसे इन टिकट प्राइस पर डिस्काउंट क्यों नहीं है, किसी और वेबसाइट पर देख लेना चाहिए।

 

यह भी पढ़े: Indian Railways :यात्रीगण ध्यान दें! 166 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

ऐसी कई चीजें टिकट बुक करते समय ध्यान में आती हैं। सस्ती कीमत पर टिकट लेने के लिए वैसे भी हम कई टिप्स और ट्रिक्स का आंख मूंद कर पालन कर लेते हैं। जोकि, बिल्कुल भी सच नहीं होती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में उन टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जो ज्यादातर लोगों द्वारा फ्लाइट टिकट बुक करते समय इस्तेमाल की जाती हैं। लेकिन ये टिप्स बिल्कुल भी सच नहीं होती।

 

 

आप में से ज्यादातर लोग ट्रवैलिंग की अच्छी डील पाने के लिए महीनों पहले ही फ्लाइट टिकट बुक कर लेते हैं। खैर, घूमने से पहले कुछ हफ्ते पहले टिकट बुक करना एक अच्छा विचार है, क्योंकि हमें एयरलाइनों पर अपनी पसंदीदा सीटें चुनने का मौका मिल जाता है। लेकिन दुख की बात ये है कि ये डील्स हमेशा नहीं मिलती। आप अपने टिकट 3 से 3.5 महीने पहल तक बुक कर सकते हैं।
 

अपग्रेड के लिए पूछने पर आपको ज्यादा या कभी-कभी बिल्कुल भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। अपग्रेड का अर्थ है, आपकी सीट से ऊपर क्लास की सीट। फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए ये सबसे बड़ा मिथक है।

अगर आप किसी एयरलाइन के साथ आए दिन यात्रा करते रहते हैं, तो आपको शायद अपग्रेड मुफ्त में मिल सकता है। बल्कि अगर किसी खास क्लास में सीट बची हुई है, तब आपको अप ग्रेडशन मिल सकता है। बस आपको उनसे अपग्रेड के बारे में पूछना है। अपनी इकोनॉमी क्लास बुक करें, और फ्लाइट अटेंडेंट के साथ लग्जरी सीट के लिए बात कर सकते हैं। अगर लक्की हुए तो जरूर आपको इस क्लास के लिए सीट मिल जाएगी।


अगर आप फ्लाइट टिकट कैंसिल करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको अपना पैसा वापस नहीं मिलेगा? ये बेहद ही सामान्य फ्लाइट टिकट बुकिंग मिथक में से एक है और एक तरह से काफी गलत भी है।

अगर आप टिकट बुक रद्द करते समय कानूनों और दिशा निर्देशों का ठीक से पालन करते हैं तो आपको आसानी से अपना रिफंड वापस मिल सकता है। नियमों में कहा गया है कि अगर यात्री बुकिंग के 24 घंटे के भीतर टिकट रद्द कर देते हैं तो वे रिफंडेबल टिकटों के लिए रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं। फ्लाइट टिकट की 24 घंटे की रिफंड पॉलिसी होती है और अगर आप इसका पालन करते हैं तो आप अपना रिफंड आसानी से वापस पा सकते हैं।

वन-वे टिकट से होती है कम

समय के साथ टिकट बुकिंग के नियम और दिशा-निर्देश बदलते रहते हैं। पहले कई नियमों के मुताबिक, राउंड ट्रिप बुक करने का खर्च एकतरफा टिकट बुक करने की तुलना में हमेशा सस्ता होता था। अब, ये फैक्ट थोड़ा उल्टा है। दरअसल, वन-वे टिकट की कीमत कई गुना सस्ती होती है।

और पढ़िए : रेलवे में तत्काल रिजर्वेशन करवाना हुआ बिल्कुल आसान, जानिए नए नियम

कुछ जगह की टिकट पड़ती है महंगी

दुनिया में घूमने के लिए कई डेस्टिनेशन है और हर जगह की टिकट कीमत अलग-अलग होती है। हम मानते हैं कि कुछ डेस्टिनेशन महंगे होते हैं, लेकिन अगर आप एक सही प्लानिंग के साथ चलते हैं, तो आप बजट में यात्रा कर सकते हैं। जब भी आप फ्लाइट टिकट बुक करें, तो आप अलग-अलग दिनों में अलग-अलग समय पर टिकटों को देख सकते हैं। सस्ती कीमत दिखने पर आप टिकट बुक कर सकते हैं।