Diwali Muhurat : ये हैं दिवाली में निवेश करने का शुभ मुहूर्त, इस समय में किया निवेश करेगा धन वर्षा
HR Breaking News, New Delhi : वैसे तो दिवाली के दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा लेकिन शाम के वक्त एक घंटे के लिए आपको पैसे लगाने का मौका मिलेगा। दरअसल, हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के पहले दिन दीपावली है। इस मौके पर प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई में एक घंटे का विशेष कारोबारी सत्र ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ होगा।
क्या है टाइमिंग: यह सांकेतिक कारोबारी सत्र शाम को 6:15 बजे से 7:15 बजे के बीच होगा। ऐसी मान्यता है कि मुहूर्त के दौरान सौदे करना शुभ होता है और वित्तीय समृद्धि लाता है। अधिकतर निवेशक इस खास दिन का इंतजार करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान पैसे लगाने पर निवेशक मालामाल होंगे।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: अपस्टॉक्स में निदेशक पुनीत माहेश्वरी ने कहा, ‘‘किसी भी नई चीज की शुरुआत करने के लिए दीपावली को सबसे अच्छा वक्त माना जाता है। बाजार में धारणा सकारात्मक है और विभिन्न क्षेत्रों में खरीदारी हो रही है। माना जाता है कि इस सत्र के दौरान खरीदारी करने पर निवेशक को सालभर लाभ मिलता है।’’
उन्होंने कहा कि यह सत्र केवल एक घंटे का है इसलिए नए कारोबारियों को इस दौरान सतर्कता बरतनी चाहिए क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव आता रहता है।
सेंकटम वैल्थ से जुड़े मनीष जेलोका ने कहा कि संवत 2078 के दौरान भारतीय शेयर बाजारों ने वैश्विक बाजारों की तुलना में कहीं अच्छा प्रदर्शन किया था जो संवत 2079 में भी जारी रहने की उम्मीद है। बता दें कि शेयर बाजार 26 अक्टूबर को बंद रहेंगे।
