home page

बच्चों के भविष्य की न करें चिंता, SBI की इस योजना में 2 हजार लगाएं मिलेंगे 30 लाख रुपये

SBI Best Mutual Fund SIP Scheme: यदि आप अच्छे निवेश के बारे सोच रहे हैं तो हम आपको एसबीआई की म्यूचुअल फंड स्कीम (mutual fund scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी..
 | 

HR Breaking News, New Delhi: पिछले काफी समय से लोगों में बचत और निवेश का क्रेज बढ़ा है। इस दौरान लोग कई निवेश नए प्लेटफार्म जैसे; म्यूचुअल फंड(Mutual fund), स्टॉक मार्केट(Stock Market)और क्रिप्टो करेंसी(Crypto Currencies) जैसे क्षेत्रों में इन्वेस्ट करना पसंद कर रहे हैं।

इसे भी देखें : Mutual Fund में करोड़ों का हुआ निवेश, जानिए इसके कारण


गत दिनों आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट(repo rate) की दरों में इजाफा किया है। इस कारण मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। किसी भी अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहता है। वहीं लॉन्ग टर्म(Long term) में वह हमेशा ग्रोथ करती है। इसके समानांतर निवेश बाजार भी विकास करता है। ऐसी स्थिति में निवेशकों को घबराना नहीं चाहिए। उन्हें हमेशा लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए। यदि आप अच्छे निवेश के बारे सोच रहे हैं तो हम आपको एसबीआई की म्यूचुअल फंड स्कीम (mutual fund scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं। 

 SBI की इस म्यूचुअल फंड स्कीम(Mutual Fund Scheme) का नाम SBI Technology Oppotunities Fund Direct Growth है। अगर आप  अपने बच्चों की उच्च शिक्षा और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 2 हजार रुपये निवेश करके 30 लाख का फंड इकट्ठा करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको इस स्कीम में एसआईपी(SIP) बनवानी होगी। 


SBI की इस स्कीम में आपको हर माह 2 हजार रुपये का निवेश करना है। आपको इस बात की उम्मीद भी करनी है कि आपके निवेश पर हर साल 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता रहे। 

और देखिए: अगर आप क्रिप्टो में करते हैं इन्वेस्ट तो हो जाएं सावधान! क्योंकि...

यदि बाजार अनुकूल रहा तो आप आसानी से 20 सालों के बाद मैच्योरिटी(Maturity) के समय 30.3 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। इन पैसों का इस्तेमाल आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित या उनकी उच्च शिक्षा के लिए कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस म्यूचुअल फंड स्कीम(Mutual Fund Scheme) ने बीते तीन सालों में सालाना 26.35 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।


चेतावनी : म्यूचुअल फंड(Mutual Fund) का पैसा बाजार के जोखिमों के अंतर्गत है। अत: विशेषज्ञों की सलाह निवेश करने से पहले जरूर लें।