home page

EPFO Account Benefit : इमरजेंसी जरूरत है पैसों की, करें ये काम, कुछ ही देर में खाते में आ जायेंगे पैसे

इंसान को पैसे की जरूरत कभी भी पड़ सकती है तो ऐसे में बैंक से लोन लेना भी मुश्किल है क्योंकि इतनी जल्दी तो बैंक भी लोन नहीं देगा तो ऐसे में क्या करे ? हम आपको बताते हैं, इस हालात में आपका PF खाता आएगा आपके काम जो इमरजेंसी के समय आपको देगा पैसे कुछ ही देर में।  आइये जानते हैं कैसे 

 | 

HR Beeaking News, New Delhi : आज के समय में लोग कितनी ही कमाई करते हैं, लेकिन हर किसी को पैसे कम ही नजर आते हैं और इसके पीछे का कारण है जरूरतें और महंगाई। ऐसे में लोग एक से ज्यादा काम भी करते हैं, ताकि उनकी कमाई बढ़ सके। वहीं, कई बार घर में शादी, उच्च शिक्षा या किसी अन्य कामों के लिए लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई बार लोग काफी परेशान भी हो जाते हैं। लेकिन अगर आपका  PF  खाता है, तो फिर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने इस खाते से एडवांस में पैसे निकाल सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए आपको  PF  खाते से एडवांस पैसे निकालने का तरीका बताते हैं।

पहले जान लीजिए कितना निकाल सकते हैं एडवांस
अगर आपको कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो आप अपने  PF  खाते से 'कोविड एडवांस' के रूप में पैसे निकाल सकते हैं। ये सुविधा ई PF ओ अपने सभी खाताधारकों को दे रहा है। आप अपने खाते में जमा राशि का 75 फीसदी पैसा इससे निकाल सकते हैं, और नियमों के मुताबिक तीन दिन के अंदर आपके खाते में पैसा भी आ जाता है।

एडवांस निकालने के लिए अपना सकते हैं ये तरीका:-

Step1
अगर आपका  PF  खाता है और आप अपने खाते से एडवांस निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले ई PF ओ की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ को अपने कंप्यूटर में खोलना है।

Step 2
फिर आपको अपने यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना है, जिसके बाद आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा। फिर 'ऑनलाइन सर्विसेज' के ऑप्शन पर क्लिक करें और नीचे की तरफ 'क्लेम' वाले विकल्प पर क्लिक करें।

Step 3
अब अपना बैंक खाता संख्या को वेरिफाई करें और  PF  एडवांस फॉर्म पर क्लिक करें। फिर जितने पैसे निकालने हैं वो दर्ज करें, अपना पता आदि जानकारी भरकर एक कैंसिल चेक या पासुबक की पीडीएफ अपलोड कर दें। आखिर में अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करके सबमिट कर दें। इसके तीन दिन बाद आपके बैंक खाते में पैसे आ जाते हैं।