home page

कर्मचारियों की डीए फाइल पर लगी मुहर, तीन प्रतिशत होगी बढ़ोतरी

Employee DA Hike Final Report लंबे समय से डीए बढ़ोतरी (DA hike) के इंतजार में बैठे कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी फाइल (DA Hike Final Report)  पर अब मुहर लग चुकी है। यहीं नही सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी  आपको बता दें कि डीए की फाइल को स्वीकृति भी मिल चुकी है। आइए नीचे खबर में जानते कर्मचारियों को कब मिलेगा बढ़े हुए डीए का फायदा
 
 | 

HR Breaking News, नई दिल्ली, कर्मचारियों और पेंशनरों (employees and pensioners) को महंगाई भत्ते (dearness allowance) का बेताबी से इंतजार है। वित्त विभाग ने डीए (DA) का प्रस्ताव बनाकर फाइल अनुमोदन के लिए भेजी थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, डीए की फाइल पर स्वीकृति मिल गई है। 


प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों के तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) की फाइल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहर लग गई है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी फाइल पर अनुमोदन दे दिया है। अब वित्त विभाग चंपावत विधानसभा उपचुुनाव की आचार संहिता के आलोक में निर्वाचन विभाग से परामर्श लेगा। 

बिजनेस से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance to employees and pensioners) का बेताबी से इंतजार है। वित्त विभाग ने डीए का प्रस्ताव बनाकर फाइल मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री को अनुमोदन के लिए भेजी थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने फाइल पर अनुमोदन दे दिया है। वित्त मंत्री ने भी डीए की फाइल पर स्वीकृति दे दी है।

 


लेकिन चंपावत विधानसभा के उपचुनाव के मद्देनजर वित्त विभाग सीधे आदेश जारी करने से हिचक रहा है। हालांकि महंगाई भत्ते को सतत सरकारी प्रक्रिया के तौर पर देखा जाता है। लेकिन वित्त विभाग ने आचार संहिता को लेकर किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए फाइल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को भेज दी है।

 


सीईओ के परामर्श के बाद वित्त विभाग डीए जारी करने का निर्णय लेगा। माना जा रहा है कि निर्वाचन विभाग से परामर्श प्राप्त होने के बाद वित्त विभाग तीन फीसदी डीए का आदेश जारी कर सकता है। इससे कर्मचारियों का डीए 31 फीसदी से 34 फीसदी हो जाएगा।