home page

IPO के बाद भी निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर रहा है ये शेयर

Happiest Mind : अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। बहुत सालों से इन कंपनियों के निवेश   निवेशकों को तगड़ा रिटर्न  देते आए हैं। ऐसी ही एक कंपनी है Happiest minds जिसने लोगों को मालामाल कर दिया है। अधिक जानकारी के लिए खबर को पढ़ें। 
 
 | 
IPO के बाद भी निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर रहा है ये शेयर 

HR Breaking News : ब्यूरो : जिन कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया, उनमें से आईटी कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड्स ( Happiest minds) भी है। इस कंपनी पर दांव लगाने वाले निवेशक मालामाल हो चुके हैं। वहीं, कंपनी को भी तगड़ा मुनाफा हो रहा है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में Happiest minds का मुनाफा 57.7 प्रतिशत उछलकर 56.34 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि एक साल पहले समान अवधि में 35.73 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।


Company's quarterly results : Happiest minds का तिमाही के दौरान आय 34.5 प्रतिशत बढ़कर 328.92 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले समान अवधि में यह 244.61 करोड़ रुपये थी। Happiest minds का लक्ष्य 2031 तक एक अरब डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य है।


ये भी जानें : Stock Market : शेयरों का बाप! इस शेयर ने एक लाख को बना दिया 28 करोड़

IPO Launched in 2021 : बता दें कि Happiest minds का आईपीओ 2021 में लॉन्च हुआ था। कंपनी के आईपीओ को 151 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस इश्यू का प्राइस बैंड 165-166 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। बीएसई इंडेक्स पर शेयर 111 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था जबकि एनएसई पर 350 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हुई। वहीं, अब शेयर का भाव 1000 रुपये के स्तर पर है। 


ये भी पढ़ें :Share Market : Tata की ये कंपनी टुकड़ों में बांटेगी अपने शेयर, पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

शेयर का हाल: शुक्रवार की बात करें तो शेयर 2.96% की बढ़त के साथ 998.05 रुपये के स्तर पर ठहरा। 15 सितंबर 2021 को शेयर 1,568 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल तक गया था। मार्केट कैप 14,657.72 करोड़ रुपये है।