home page

FD New Rates इन 2 सरकारी बैंकों ने एफडी रेट्स की नई लिस्ट की जारी, जानिए कितना हुआ इजाफा

FD Rates Increased महंगाई को कंट्रोल करने के लिए लगातार अपनी रेपो रेट में बढ़ोतरी कर रहा है. मई और जून के महीने में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में इजाफा किया था. ऐसे में अब दो ओर सरकारी बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी कर दी है। जानिए लेटेस्ट एफडी रेट्स
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, FD Rates Increased: देश के दो सरकारी सेक्टर के बैंक यानी पंजाब और सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) में इजाफा किया है. दोनों बैंकों ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बढ़ोतरी (FD Rates Hike) का फैसला किया है. दोनों ही बैंकों की नई ब्याज दरें 22 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है.

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही लगातार बैंक अपनी एफडी रेट्स (FD Rates), सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) और आरडी रेट्स (RD Rates) में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब और सिंध बैंक का नाम भी शामिल हो गया है.

तीन महीने ने RBI ने बढ़ाया तीन बार FD रेट्स
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) देश में बढ़ोतरी महंगाई को कंट्रोल करने के लिए लगातार अपनी रेपो रेट में बढ़ोतरी कर रहा है. मई और जून के महीने में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में इजाफा किया था. फिलहाल रेपो रेट 5.40% है. रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के कारण ग्राहकों को डिपॉजिट्स पर ज्यादा ब्याज दर तो मिल रहा है, लेकिन इसके साथ ही लोन पर ब्याज दर बढ़ रहा है. इससे ग्राहकों पर EMI का बोझ भी बढ़ रहा है. आइए हम आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब और सिंध बैंक के लेटेस्ट एफडी रेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दर-

7-30 दिन- 2.75%
31-45 दिन-3.00%
46-90 दिन- 3.50%
91-119 दिन- 3.75%
120-180 दिन- 3.90%
181-270 दिन- 4.25%


271-364 दिन- 5.00%
1 साल- 5.40%
1-2 साल-5.40%
2-3 साल- 5.40%
3-5 साल- 5.40%
5 साल से अधिक- 5.40%


पंजाब और सिंध की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दर-


7-14 दिन तक- 2.80%
15-30 दिन- 2.80%
31-45 दिन- 3.00%
46-90 दिन- 3.80%
91-120 दिन- 3.95%
121-150 दिन- 4.00%
151-179 दिन- 4.00%


180-269 दिन- 4.50%
270-364 दिन- 4.65%
1-2 साल तक- 5.65%
2-3 साल - 5.80%
3 साल से 5 साल- 5.75%
5 से 10 साल तक- 5.75%