home page

FD Rates Hike: इंडसइंड बैंक के ग्राहकों की हुई मौज, FD की ब्याज दरों में जबरदस्त बढ़ोतरी

IndusInd Bank FD Rates Hike: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के IndusInd Bank ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. आइये जानते है कितनी होगी बढ़ोतरी।
 
 | 

 HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, बैंक ने अपने नॉन-कैलेबल फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) रेट्स में बढ़ोतरी की है. बैंक ने अपनी 1 से 5 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 23 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं.


ध्यान देने वाली ये है कि बैंक 1 से 5 करोड़ की नॉन-कैलेबल (Non Callable) की 7 दिन से लेकर 61 महीने की एफडी पर 4.00% से लेकर 6.65% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर आप भी बैंक की इस एफडी स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बैंक द्वारा एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं-

आज 8 बैंकों ने FD के ब्याज में कर दिया संशोधन, जानिए फायदा या नुकसान


1 से 5 करोड़ की नॉन-कैलेबल FD पर मिलने वाली ब्याज दर-


7-14 दिन की एफडी-4.00%
15-30 दिन की एफडी-4.10%
31-45 दिन की एफडी-4.35%
46-60 दिन की एफडी-4.45%
61-90 दिन की एफडी-4.65%
91-120 दिन की एफडी-5.15%
121-180 दिन की एफडी-5.25%
181-210 दिन की एफडी-5.40%
211-269 दिन की एफडी-5.55%
270-354 दिन की एफडी-5.90%
355-364 दिन की एफडी-6.15%
1 से 1 साल 6 महीने की एफडी-6.40%
1 साल 6 महीने से 1 साल 7 महीने की एफडी-7.00%
1 साल 7 महीने की एफडी से 2 साल तक-7.00%
1 साल 7 महीने से 2 साल तक की एफडी- 7.00%
2-3 साल की एफडी-7.00%
3 साल से 61 महीने तक की एफडी-7.00%
61 महीने से ऊपर की एफडी-6.65%

 

आज 8 बैंकों ने FD के ब्याज में कर दिया संशोधन, जानिए फायदा या नुकसान

क्या होती है नॉन-कैलेबल एफडी?


बैंक अपने निवेशकों की सुविधा के लिए अलग-अलग तरह की कई एफडी स्कीम लॉन्च करता रहता हैं. उन्हीं में से एक है नॉन-कैलेबल एफडी स्कीम. यह एफडी स्कीम वह डिपॉजिट है जिसमें निवेशकों को एक बार पैसे निवेश करने के बाद प्री-मैच्योर निकासी की सुविधा नहीं मिलती है. आप अपने पैसे मैच्योरिटी पर ही निकाल सकते हैं. ऐसे में आप लंबे वक्त के कोई सुरक्षित निवेश ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए नॉन-कैलेबल एफडी एक अच्छा निवेश ऑप्शन हैं.


RBI लगातार रेपो रेट में कर रहा बढ़ोतरी


इस समय भारत समेत पूरी दुनिया में महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. इस कारण विश्वभर के रिजर्व बैंक अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार रेपो रेट में इजाफा कर रहा हैं. बैंक ने मई, जून और अगस्त के महीने में कुल मिलाकर 4.00% से रेपो रेट को बढ़ाकर 5.40% तक कर दिया है.

आज 8 बैंकों ने FD के ब्याज में कर दिया संशोधन, जानिए फायदा या नुकसान

इस कारण एफडी रेट्स, सेविंग अकाउंट्स और आरडी रेट्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. पिछले कुछ समय में देश के कई बैंक जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) आदि कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है.