home page

Gold Latest Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई भंयकर गिरावट! चेक करें आज के ताजा रेट

अगर आप सोने-चांदी के गहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में उच्चतम स्तर से गिरावट दर्ज की गई है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं सोने और चांदी के ताजा भाव...

 | 
Gold Latest Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई भंयकर गिरावट! चेक करें आज के ताजा रेट

HR Breaking News (नई दिल्ली) : इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट (Gold Silver Price) दर्ज की गई है. इस पूरे हफ्ते में सोने के दाम में पूरे 1522 रुपये की कमी देखी (Gold Price Weekly) गई है.  चांदी की अगर बात करें तो इसके दाम में भी 793 रुपये की कमी देखी (Silver Price Weekly) गई है।

ये भी जानिये : खाने के तेल में आई तगड़ी गिरावट, दुकान पर जानें से पहले जान लें रेट

सोने के दाम में गिरावट का सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत से लेकर विदेशी मार्केट में गोल्ड की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में इसका सीधा असर सोने के रेट (Gold Price) पर दिख रहा है. इस हफ्ते 24 कैरेट सोने का प्राइस 49,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं हफ्ते की शुरुआत में सोने का प्राइस 50,863 प्रति 10 ग्राम था. अगर इस पूरे कारोबारी हफ्ते में चांदी के रेट की बात करें तो यह 55,937 प्रति किलो से घटकर 55,144 प्रति किलो (Silver Price) तक पहुंच गया है।

ये भी जानिये : कच्चे तेल के भाव में जबरदस्त गिरावट के बाद जानिए आज के पेट्रोल डीजल के रेट

12-16 सितंबर की बीच सोने और चांदी में कितनी आई गिरावट 

12 सितंबर- 50,863 रुपये
13 सितंबर- 50,676 रुपये
14 सितंबर- 50,300 रुपये
15 सितंबर- 49,926 रुपये
16 सितंबर- 49,341 रुपये


12-16 सितंबर तक चांदी के रेट में इतना हुआ बदलाव- (प्रति किलोग्राम)

ये भी जानिये : 10 दिन बाद बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, समझिए बढ़ोतरी का कैलकुलेशन


12 सितंबर- 55,937 रुपये
13 सितंबर- 57,270 रुपये
14 सितंबर- 56,350 रुपये
15 सितंबर- 56,330 रुपये
16 सितंबर- 55,144 रुपये


हर दिन इस तरह चेक करें सोने के रेट


सोने के रेट को IBJA हर कारोबारी दिन पर जारी करता है. IBJA द्वारा जारी किए जाने वाले सोने के दाम में देश के सभी राज्यों में मान्य हैं, लेकिन इसमें GST और अन्य चार्ज शामिल नहीं होते हैं. ऐसे में हर राज्य के सोने के रेट अलग-अलग होते हैं. अगर आप वीकेंड के दिनों में सोने-चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर लें. इसके बाद आपको SMS के जरिए 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का रेट पता चल जाएगा।

जानिए शुद्ध सोने और चांदी की पहचान

ये भी जानिये : 15,000 रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने आसानी से कमा लेंगे 50 से 60 हजार


सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धती की जांच जरूर कर लें. आजकल मार्केट में नकली सोना भी मिलने लगा है. इसके लिए आप BIS Care App का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप पर सोने का HUID नंबर डालकर उसकी शुद्धता को चेक कर सकते हैं. अगर सोने में किसी तरह की मिलावट या कमी मिलती है तो आप इसके लिए Complaints में जाकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।