Gold Price Today: सोने के भाव में बड़ी गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी
HR Breaking News (ब्यूरो) : शादियों के सीजन में पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी से खरीदार परेशान थे. लेकिन आज सोना-चांदी दोनों ही लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. आइये जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट्स.
आज क्या है सोने-चांदी का भाव?
मंगलवार को सुबह 9:10 बजे तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (gold rate today) अपने कल के बंद भाव से 387 रुपये (0.72 फीसदी) घटकर 53463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि चांदी की कीमत (silver rate today) 1258 (-1.89 फीसदी) घटकर 65191 प्रति किलो पर आ गई है.
इसके विपरीत सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. घरेलू मार्केट में स्पॉट गोल्ड 227 रुपये बढ़कर 54386 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54159 पर रहा था. अगर चांदी की बात करें तो चांदी भी 1166 रुपये की छलांग लगाकर 67270 रुपये पर ट्रेड बंद किया था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत
अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो आज इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत 4.10 डॉलर (0.23 %) बढ़कर 1773 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है, जबकि चांदी 0.11 डॉलर (0.49 %) की बढ़त के साथ 22.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.
सोने पर कम हो सकता है आयात शुल्क!
इसबीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ब्लूमबर्ग की खबर की मानें तो भारत सरकार सोने पर आयात शुल्क कम कर सकती है. वित्त मंत्रालय आयात शुल्क को 12.5 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर सकती है. हालांकि, विभाग की तरफ से अब तक कोई संकेत सामने नहीं आया है.
यह सुझाव अभी मंत्रालय के विचाराधीन है और इस पर मुहर लगाई जाएगी या नहीं यह साफ नहीं है. दरअसल, सरकार सोने की तस्करी की घटाओं को कम करने के लिए ये कदम उठा सकती है. गौरतलब है कि भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जहां अधिकांश सोना आयात ही किया जाता है.