home page

Gold Rate Today: एक बार फिर औंधे मुहं गिरा सोना, चेक कर ले रेट

Gold Price : अगर आप सोने खरीदने की सोच रहे है तो इस खबर को जरूर पढ़ लें 24 कैरेट सोने की कीमत(gold prices) में भी गिरावट आई है। इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
 | 
 Gold Rate Today: एक बार फिर औंधे मुहं गिरा सोना, चेक कर ले रेट

HR Breaking News (नई दिल्ली) Gold Rate Today: आप यदि सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आज आपके लिए अच्छी खबर आई है। गुरुवार को ज्वैलरी (Jewelery on Thursday)बनाने में प्रयोग आने वाले 22 कैरेट सोने की कीमतों (gold prices)में 100 रुपये की और गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को दिल्ली के सराफा बाजार (bullion market)में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। जबकि बुधवार को सोना 47,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

ये भी जानिए : सोने की कीमत में हुई बंपर गिरावट, फटाफट जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

इसके साथ ही 24 कैरेट सोने की कीमत भी 110 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी। 24 कैरेट सोने की कीमत कल के 50,890 रुपये के मुकाबले 51,100 रुपये थी। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है। यहां दाम 1,818 डॉलर प्रति औंस पर हैं।   


22 कैरेट गोल्ड के दाम (30 जून 2022 के दाम


    दिल्ली : 46,650 रुपये
    चेन्नई : 46,830 रुपये
    मुंबई : 46,650 रुपये
    कोलकाता : 46,650 रुपये
    बेंगलुरु : 46,670 रुपये
    हैदराबाद : 46,650 रुपये
    केरल : 46,650 रुपये
    अहमदाबाद : 46,680 रुपये
    जयपुर : 46,800 रुपये
    लखनऊ : 46,800 रुपये
    पटना : 47,700 रुपये
    चंडीगढ़ : 46,800 रुपये
    भुवनेश्वर : 46,650 रुपये

वायदे में भी सोना चांदी में नरमी

वायदा कारोबार में भी सोना चांदी की कीमतों ने राहत दी है। एमसीएक्स एनएसई पर सोना वायदा 0.00% लगभग सपाट, 0.01 प्रतिशत या 3 रुपये की गिरावट के साथ 50,726 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा 0.17 फीसदी या 104 रुपये की गिरावट के साथ 59,687 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।


बुधवार को आई थी 176 रुपये की गिरावट


राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 176 रुपये की गिरावट के साथ 50,649 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 50,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 443 रुपये की गिरावट के साथ 59,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 60,168 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

News Hub