home page

Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट! चेक करें अपने शहर के रेट

gold silver price today : अगर आप सोने के गहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. अंतरराष्ट्रीय बाजर में सोने और चांदी के भाव में उच्चतम स्तर से गिरावट दर्ज की गई है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं पूरी डिटेल्स....

 | 
Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट! चेक करें अपने शहर के रेट

HR Breaking News (ब्यूरो) : सर्राफा बाजारों में सोमवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव (Gold Price) में  बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज दोनों कीमती धातुओं की चमक काफी बढ़ी है। आज 24 कैरेट सोना 50784 रुपये पर खुला, जो शुक्रवार के बंद रेट से 200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है। वहीं, चांदी भी 610 रुपये मजबूत होकर 52382 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5470 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 22926 रुपये सस्ती है।


 
जानिए सोने-चांदी के रेट

ये भी जानें :  नौकरी का चक्कर छोड़िए, शुरू करें ये बिजनेस 3 गुना मिलेगा प्रॉफिट

 


इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत(gold price) अब 50581 रुपये पर है। वहीं,  22 कैरेट 46518, जबकि 18 कैरेट 38088 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29709 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।  


जीएसटी और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद ये हैं रेट

ये भी जानें : सरसों तेल के भाव में जबरदस्त गिरावट, नया रेट जान, खुशी से झूम उठेंगे

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1523 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 52307 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 54674 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 60141 रुपये में देगा।


 

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57308 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से।  जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 47913 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52704 रुपये का पड़ेगा।

ये भी जानें : गेहूं, सरसों, चना, मूंग के बढ़ गए दाम, चेक करें हरियाणा की मंडियों के ताजा भाव


18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 39230 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43153 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव  GST के साथ यह 30600 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33660 रुपये का पड़ेगा। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

ये भी जानें : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तगड़ी गिरावट! जानें अपने शहर के रेट

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।