Gold Silver Rate : गिरते-गिरते दो साल के निचले स्तर पर पहुंची चांदी, सोने में भी गिरावट
अगर आप सोने के गहने खरीने वाले हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव में उथल-पुथल के बाद उच्चतम स्तर से गिरावट दर्ज की गई है आइए नीचे विस्तार से जानते हैं पूरी डिटेल्स....
HR Breaking News (नई दिल्ली) : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के साथ-साथ रुपये की गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत(gold price) 365 रुपये गिरकर 51,385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में पीली धातु 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,721 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 18.62 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी।
ये भी जानें : बढ़ेंगे डीजल के रेट!, एक लीटर पर हो सकती है 20-25 रुपये बढ़ोतरी
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4532 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24373 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
चांदी में आई गिरावट
सर्राफा बाजार (bullion market) में सोमवार सुबह सोने-चांदी (gold and silver) के भाव में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी रेट के अनुसार चांदी शुक्रवार के मुकाबले 1405 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर 54205 रुपये पर आ गई. इसी तरह 24 कैरेट वाला सोना (Gold Price) 437 रुपये गिरकर 51231 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर देखा गया. इससे पहले 26 जुलाई को चांदी का रेट 54155 रुपये प्रति किलोग्राम पर गया था
दो सालों के निचले स्तर पर चांदी
ये भी जानें : महंगाई से राहत! खाने के तेल की कीमतों में होगी जबरदस्त कटौती
डोमेस्टिक मार्केट में चांदी में 830.00 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 53950 रुपये के स्तर पर आ गई. दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 910 रुपये गिरकर 54860 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने बताया की चांदी सोमवार को 53785 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई, जो कि दो साल का न्यूनतम स्तर है।
