home page

सोना ग्राहकों की खुली किस्मत, 10 ग्राम खरीदारी पर मिल रहा बंपर फायदा

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी कीमत(gold and silver price) काफी फेरबदल दिखाई दे रहा है, जिसकी खरीदारी को लेकर ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
 | 
सोना ग्राहकों की खुली किस्मत, 10 ग्राम खरीदारी पर मिल रहा बंपर फायदा

HR Breaking News : नई दिल्लीः  शादियों की बेला को देखते हुए बाजारों में ग्राहकों की खूब चहल-पहल भी देखने को मिल रही है, क्योंकि इस मौके पर हर कोई खरीदारी करना चाहता है।


अगर आप भी सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें। इन दिनों एक तोला सोना खरीदने पर 5,000 रुपये से ज्यादा का फायदा मिल रही है। इसकी वजह है कि सोना अपने उच्चतम स्तर से 5,000 रुपये कम में बिक रहा है।


भारतीय सर्राफा बाजार में रविवार सुबह 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने का दाम 51,030 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,740 रुपये है। पिछले 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने के दाम काफी उपर नीचे होते दिखाई दिए।

Gold price Hike : सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, चेक करें ताजा भाव


जानिए दिल्ली सहित इन शहरों में सोने का भाव


देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत भाव 50,950 रुपये रही है, 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,700 रुपये है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने का भाव 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है।


कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,950 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,700 रुपये है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 50,950 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,700 रुपये है।

Gold price Hike : सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, चेक करें ताजा भाव


ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 50,950 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत रविवार को 46,700 रुपये थी। 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत पिछले 24 घंटों में समान रही है।


मिस्ड कॉल से जानें अपने शहर में सोने की कीमत


भारतीय सर्राफा बाजार में ibja की ओर से शनिवार और रविवार के अलावा रोज दाम जारी किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।

Gold price Hike : सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, चेक करें ताजा भाव

कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।