home page

सोने का भाव : सोना खरीदने वालों के लिए आयी बुरी खबर, सोने में आया रिकॉर्ड तोड़ उछाल, चांदी भी पहुंची 70 हज़ार के पार

नया साल शुरू होते ही सोना ग्राहकों के लिए बुरी खबर आयी है क्योंकि साल के पहले ही हफ्ते में सोने में आया रिकॉर्ड तोड़ उछाल और चांदी भी पहुंची 70 हज़ार के पार , आइये जानते हैं आज के सोने के दाम। 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : नए साल में सोने के रेट में लगातार तेजी देखी जा रही है. अक्‍टूबर 2022 में 50 हजार रुपये के करीब कारोबार करने वाला सोना अब 56 हजार के करीब पहुंच गया है. यह सोने का नए साल में र‍िकॉर्ड रेट है. इससे पहले अगस्‍त 2020 में सोने का दाम अब तक के र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंचा था. चांदी भी प‍िछले द‍िनों 70,000 रुपये के लेवल पर पहुंचने के बाद नीचे आई है. बुधवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों में तेी देखी गई. जबक‍ि सर्राफा बाजार में सोने में तेजी और चांदी में ग‍िरावट का रुख रहा.

आने वाले द‍िनों में और तेजी की संभावना
सोने और चांदी दोनों की ही कीमत में आने वाले भव‍िष्‍य में और तेजी आने की संभावना है. जानकारों का अनुमान है क‍ि नए साल में सोना 62,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच सकता है. इसके अलावा चांदी भी 80,000 रुपये का र‍िकॉर्ड बना सकती है. अगस्‍त 2020 में सोने का रेट 56,200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था.

375 रुपये की तेजी के साथ चांदी 70,000 के पार
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार दोपहर करीब 1.00 बजे सोना 329 रुपये की तेजी के साथ 55859 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 375 रुपये की तेजी के साथ 70292 रुपये पर ट्रेड कर कर रही है. इससे पहले सेशन में चांदी 69917 रुपये और सोना 55530 रुपये पर बंद हुआ था. सोना और चांदी दोनों ही इस साल के र‍िकॉर्ड लेवल पहुंच गए हैं.

सोने ने बनाया र‍िकॉर्ड
सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 324 रुपये चढ़कर 55905 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी के भाव में ग‍िरावट देखी गई और यह लुढ़ककर 68880 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई. मंगलवार को चांदी ने 69227 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर कारोबार क‍िया था. बुधवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 55681 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51209 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 41929 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.