home page

सरकार दे रही है इन व्यक्तियों को लाखों का इनाम

यह सम्मान 15 अलग-अलग क्षेत्रों में और 49 sub-sectors के लिए दिए जाएंगे। प्रत्येक को 15 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। जानिए पूरी डिटेल 
 | 
सरकार दे रही है इन व्यक्तियों को लाखों का इनाम

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, DPIIT (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) ने 49 sub-sectors में राष्ट्रीय Startup पुरस्कार  के लिए Application आमंत्रित किए गए हैं. अपने Startup को अगले Level तक ले जाने के लिए Application मांगे गए हैं. अगर आपने कोई startup शुरू किया है और इसके लिए Apply करना चाहते हैं तो देर न करें. 

Jan Dhan Account: अब सेविंग अकाउंट को बना सकते है जनधन अकाउंट, जानिए प्रोसेस

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT),राष्ट्रीय Startup सम्मान (NSA) की शुरुआत करने जा रहा है. महामारी की आपदा (pandemic disaster) के समय में Startups द्वारा किए गए बेहतर प्रयासों और पहल को प्रोत्साहित करने के लिए National Startup Awards में पुरस्कारों की अतिरिक्त श्रेणियों (Additional categories) को भी शामिल किया गया.  इसकी ज्यादा जानकारी आपको www.startupindia.gov.in/awards से मिल जाएगी.

EPFO: दिवाली पर सरकार इन लोगों के खाते में डालने जा रही है 81हजार रुपये!


49 सब-सेक्टर्स में अवार्ड (Awards in 49 sub-sectors)

यह सम्मान 15 अलग अलग क्षेत्रों में 49 sub-sectors के लिए दिए जाएंगे. इन 15 क्षेत्रों में कृषि (agriculture), पशुपालन (animal husbandry), पेयजल (drinking water), शिक्षा और कौशल विकास (skill development), ऊर्जा (energy), उद्यम प्रणाली (enterprise systems), पर्यावरण, फिनटेक, खाद्य प्रसंस्करण (food processing), स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती, उद्योग 4.0, सुरक्षा, अन्तरिक्ष, मालवाहन और यात्रा शामिल हैं.  इसके अलावा स्टार्टप्स के लिए 6 विशेष पुरस्कार भी दिये जाएंगे, जो शिक्षा संस्थानों, ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव, महिला उद्यमी, आयात के विकल्प की संभावना, Covid-19 से लड़ाई में नवाचार और Indian languages ​​(Indic) में articles उपलब्ध कराने से जुड़े हुए हो. इसके अलावा बेस्ट इंक्यूबेटर (Best Incubator) और एक्सिलरेटर श्रेणी (Accelerator category) में भी अवार्ड दिया जाएगा.

Ratan Tata : रतन टाटा की ये 4 बातें कर देंगी कामयाबी का रास्ता आसान

इतना मिलेगा इनाम (Reward of the amount)

सभी क्षेत्रों में पुरस्कार के लिए चुने गए Startup (startups selected) को 5 लाख रुपये का Cash दिया जाएगा. विजेता के साथ-साथ दो उप-विजेताओं को पायलट Project के लिए अपने-अपने Product और सेवाओं का सरकारी अधिकारियों (government officials) और उद्योग जगत के सामने Presentation देने का भी मौका मिलेगा. उन्हें Startup से जुड़े विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों (international events) में भी भाग लेने में भी प्राथमिकता दी जाएगी.  इंक्यूबेटर और एक्सिलरेटर category में एक-एक विजेता घोषित किए जाएंगे और प्रत्येक को 15 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.

Old Coin Market : इस आसान तरीके से ऑनलाइन बेचें पुराने सिक्कें, खाता हो जाएगा पैसों से फुल

कब हुई थी शुरुआत (When did it start)

DPIIT ने राष्ट्रीय Startup पुरस्कारों की शुरुआत 2019 में की थी. इसका उद्देश्य रोजगार सृजन, पूंजी बढ़ाने और समाज में उल्लेखनीय बदलाव लाने के लिए नए प्रकार की सेवाओं और उत्पादों के माध्यम से Startup द्वारा किए जा प्रयासों को मान्यता देना था. पहले राष्ट्रीय Startup पुरस्कारों (NSA) की  सफलता के बाद DPIIT ने अब दूसरे राष्ट्रीय Startup पुरस्कार की घोषणा की है. आवेदन का डिटेल www.startupindia.gov.in/awards पर मौजूद है. विशेष जानकारी के लिए आप dipp-startups@nic.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.