home page

PPF में सरकार ने क‍िए बड़े बदलाव

अगर आपका भी PPF अकाउंट है तो यह खबर आपके काम की है. सरकार की तरफ से समय-समय पर तमाम जमा योजनाओं के न‍ियमों में बदलाव क‍िया जाता है. ये बदलाव कई बार बड़े होते हैं तो कई बार मामूली होते हैं. प‍िछले द‍िनों सुकन्‍या समृद्ध‍ि योजना (SSY) में कई बदलाव हुए थे.
 | 

HR Breaking News : PPF अकाउंट में आपका योगदान 50 रुपये के मल्‍टीपल में होना चाहिए. यह राश‍ि साल में न्‍यूनतम 500 रुपये या उससे ज्‍यादा होनी चाह‍िए.

लेक‍िन PPF अकाउंट में जमा की गई राश‍ि पूरे साल में डेढ़ लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाह‍िए. इसके अलावा अब आप एक महीने में एक ही बार PPF अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं.


PPF खाता खोलने के लिए अब फॉर्म ए (Form-A) की जगह फॉर्म-1 (Form-1) जमा करना होगा. 15 साल के बाद PPF खाते के व‍िस्‍तार के ल‍िए (जमा के साथ) मैच्‍योर‍िटी से एक साल पहले फॉर्म एच के बजाय फॉर्म-4 में आवेदन करना होता है.

PPF-सुकुन्या स्कीम के ब्याज पर चलने वाली है कैंची, मिला ये बड़ा झटका


बिना पैसे जमा किए भी आप अपने PPF अकाउंट को 15 साल के बाद जारी रख सकते हैं. इसमें आपके ऊपर पैसा जमा करने की बाध्‍यता नहीं होती. मैच्योरिटी के बाद यद‍ि PPF अकाउंट का विस्तार करने का ऑप्‍शन चुन रहे हैं तो एक वित्तीय वर्ष में आप एक बार ही पैसा न‍िकाल सकते हैं.


PPF में जमा रकम पर यद‍ि आप लोन लेते हैं तो ब्‍याज दर दो फीसदी से घटाकर एक फीसदी कर दी गई है. कर्ज की मूल राशि का भुगतान करने के बाद आपको दो से ज्‍यादा किस्तों में ब्याज चुकाना होगा. ब्याज की गणना हर महीने की पहली तारीख से होती है.

PPF-सुकुन्या स्कीम के ब्याज पर चलने वाली है कैंची, मिला ये बड़ा झटका


आपको यद‍ि PPF अकाउंट पर लोन लेना है तो जब आवेदन करने की तारीख के दो साल पहले अकाउंट में उपलब्‍ध पीपीएफ बैलेंस के 25 फीसदी पर ही कर्ज ले सकते हैं.

उदाहरण के ल‍िए आपने 31 मार्च 2022 को आवदेन क‍िया. इस तारीख से दो साल पहले यानी 31 मार्च 2019 को आपके PPF अकाउंट में यद‍ि 1 लाख रुपये थे तो आपको इसका 25 प्रत‍िशत लोन म‍िल सकता है.