home page

House Construction Cost: बेहद सस्ता पड़ेगा पिलर वाला घर बनाना, सालों साल रहेगी मजबूती

घर खरीदना (Home Buying) या बनवाना (House Construction) कोई मामूली बात नहीं है. गांव में भी घर खरीदने या बनवाने का खर्च लाखों में आता है. हालांकि घर बनवाते समय अगर कुछ उपायों पर गौर किया जाए तो ठीक-ठाक बचत की जा सकती है. आइए आपको बताते हैं घर बनाते समय किन उपायों को अपनाकर आप लाखों रुपये बचा सकते हैं.

 | 
House Construction Cost: बेहद सस्ता पड़ेगा पिलर वाला घर बनाना, सालों साल रहेगी मजबूती 

HR Breaking News, Digital Desk- ज्यादातर लोगों के लिए 'अपना घर' सपना होता है. ड्रीम होम (Dream Home) न सिर्फ भावनात्मक मसला है, बल्कि यह कई आजादियां भी देता है. हालांकि घर खरीदना (Home Buying) या बनवाना (House Construction) कोई मामूली बात नहीं है. गांव में भी घर खरीदने या बनवाने का खर्च लाखों में आता है.  हालांकि घर बनवाते समय अगर कुछ उपायों पर गौर किया जाए तो ठीक-ठाक बचत की जा सकती है.

जैसे उदाहरण के लिए बिना पिलर और बिम वाला घर बनवाया जाए तो सरिया से लेकर सीमेंट और बालू तक की बचत हो जाती है. अगर आप एक फ्लोर वाला घर बनवा (Single Floor House Construction) रहे हैं तो मजबूती में भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. आइए आपको बताते हैं घर बनाते समय किन उपायों को अपनाकर आप लाखों रुपये बचा सकते हैं. 

इस स्ट्रक्चर पर बनवाएं सिंगल फ्लोर घर-

सस्ता घर बनाने के कुछ टिप्स (Home Construction Tips)  बड़े कारगर साबित होते हैं. जैसे मान लीजिए कि आपको मल्टीस्टोरी बिल्डिंग (Multystory Building) नहीं बनाना है तो एक साधारण बदलाव ही लाखों की बचत करा देगा. आम तौर पर घर बनाने के लिए लोग फ्रेम स्ट्रक्चर (Frame Structure) का इस्तेमाल करते हैं. अगर इसकी जगह पर लोड-बेअरिंग स्ट्रक्चर (Load-Bearing Structure) को अपनाया जाए तो एक झटके में बढ़िया बचत का रास्ता साफ हो जाता है.

दरअसल लोड-बेअरिंग स्ट्रक्चर में फ्रेम स्ट्रक्चर की तुलना में सरिया का कम इस्तेमाल होता है. इसके अलावा भी कुछ अन्य उपाय हैं, जैसे- नॉर्मल ईंट की जगह फ्लाई-ऐश ईंट (Fly Aish Bricks) का इस्तेमाल, लकड़ी के बजाए कंक्रीट का चौखट बनाना, शीशम-सागवान के बजाय सस्ती लकड़ियों का  इस्तेमाल आदि.