home page

सोने के दाम में भारी गिरावट, खरीदारी पर मिल रहा छप्पर फाड़ फायदा, जानिए ताजा भाव

शादियों के सीजन में भारतीय सर्राफा बाजारों (Indian bullion markets) में थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है, जिसके चलते ग्राहकों में खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
 | 
सोने के दाम में भारी गिरावट, खरीदारी पर मिल रहा छप्पर फाड़ फायदा, जानिए ताजा भाव

HR BREAKING NEWS :नई दिल्लीः सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी (gold Silver) के खरीदारों की काफी लंबी लाइन देखी जा रही है। अगर आप भी सोना खरीदारी करना चाहते हैं तो यह सबसे बढ़िया मौका है, क्योंकि गोल्ड इन दिनों अपने उच्चतम स्तर से करीब 5,200 रुपये सस्ते में बिक रहा है।


भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने का भाव 51,090 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,800 रुपये है।

बीते दिन 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,110 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,820 रुपये दर्ज कि गई। बीते 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने के भाव में काफी स्थिति बदली नजर आई।

Gold Price : सोने के रेट में भारी गिरावट, मिल रहा छप्परफाड़ फायदा, चेक करें ताजा भाव


दिल्ली सहित इन महानगरों में जानिए सोने का भाव


तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 52,285 रुपये है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,930 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 47,600 रुपये है।


पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,930 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 47,600 रुपये है। आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 51,930 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,600 रुपये है।

Gold Price : सोने के रेट में भारी गिरावट, मिल रहा छप्परफाड़ फायदा, चेक करें ताजा भाव


ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,930 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत सोमवार को 47,600 दर्ज किया गया था।


मिस्ड कॉल से जानें सोने की कीमत


सर्राफा बाजार में सोने की खरीदारी से पहले रेट जानना जरूरी होता है। अगर आप ज्वेलरी खरीदने जाएंगे तो इस रेट से अधिक पर आपको खरीदारी करनी होगी, जिसमें जीएसटी समेत अन्य टैक्स जुड़ जाएंगे।

Gold Price : सोने के रेट में भारी गिरावट, मिल रहा छप्परफाड़ फायदा, चेक करें ताजा भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का खुदरा रेट आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर जान सकते हैं। जानकारी प्राप्त करने के बाद बाद ही खरीदारी करें तो अच्छा रहेगा।