home page

IRCTC: त्योहार पर करनी है ट्रेन यात्रा तो चुटकियों में ऐसे बनवाएं Confirm Tatkal Ticket

त्योहार का मौसम आने वाला है. इसमें कई लोग घर जाना चाहते हैं लेकिन, कन्फर्म ट्रेन टिकट (confirmed train ticket) ना मिलने की वजह से जा नहीं पाते हैं. कई बार वेटिंग ज्यादा होने की वजह से भी टिकट कन्फर्म नहीं होता है. इसमें लोगों के पास Tatkal Ticket Booking का ऑप्शन बचता है. आइये जानते है इसके बारे में.
 
 | 
 IRCTC: त्योहार  पर करनी है ट्रेन यात्रा तो चुटकियों में ऐसे बनवाएं Confirm Tatkal Ticket

 HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  Indian Railway यात्रियों को Tatkal Ticket Booking करवाने का ऑप्शन देती है. लेकिन, डिमांड ज्यादा होने की वजह से Tatkal Ticket बुक करना काफी मुश्किल काम लगता है. IRCTC के जरिए आप आसानी से तत्काल टिकट बुक करवा सकते हैं. 


मास्टर लिस्ट फीचर आएगा काम 


इससे आपको एजेंट्स के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे. इसके लिए आपको IRCTC का एक फीचर यूज करना होगा. यहां पर आपको आसानी से तत्काल टिकट बुक करवाने का तरीका बता रहे हैं. इसके लिए आपको IRCTC ऐप और मास्टर लिस्ट फीचर का यूज करना होगा. 


मोबाइल ऐप से मिलेगा फायदा


इसे डेस्कटॉप साइट और मोबाइल ऐप दोनों के जरिए यूज किया जा सकता है. मोबाइल ऐप से आप बुकिंग प्रोसेस तेजी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. 

IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कम दामों में दे रहा राजस्थान घूमने का शानदार ऑफर, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाए


ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद IRCTC आईडी से इसमें लॉगिन कर लें. इसके बाद आपको इसमें मास्टर लिस्ट फीचर का यूज करना होगा. इस फीचर से आप यात्री की डिटेल्स पहले से भर कर रख सकते हैं. जिससे बुकिंग के समय आपको डिटेल्स नहीं डालना होगा और आपका काफी समय बचेगा. 


तत्काल टिकट में टाइमिंग का बहुत ज्यादा महत्व होता है. इस वजह से मास्टर लिस्ट फीचर यूज करने से कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने का चांस काफी ज्यादा बढ़ जाता है. मास्टर लिस्ट फीचर को ऐड करने के लिए आपको  IRCTC ऐप ओपन करके इसमें लॉगिन होगा. 

IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कम दामों में दे रहा राजस्थान घूमने का शानदार ऑफर, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाए


इसके बाद आपको दिए गए ऑप्शन से माय मास्टर लिस्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. इसमें आपको यात्री की सभी डिटेल्स भरकर सेव करना होगा. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि एसी में तत्काल बुकिंग 10 बजे से शुरू होती है जबकि स्लीपर में तत्काल बुकिंग 11 बजे  से शुरू होती है. 


UPI से करें पेमेंट


तत्काल बुकिंग शुरू होने के 1 या 2 मिनट पहले आप ऐप को ओपन करके उसमें लॉगिन कर लें. इसके बाद यात्रा रूट सेलेक्ट करके उसमें यात्रियों की डिटेल्स मास्टर लिस्ट के जरिए ऐड कर दें.

IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कम दामों में दे रहा राजस्थान घूमने का शानदार ऑफर, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाए

फिर पेमेंट के समय UPI का ऑप्शन सेलेक्ट करके उससे पेमेंट करें. इससे आपका काफी ज्यादा समय बचेगा और कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने का चांस बहुत ज्यादा होगा.