अगर नहीं बढ़ रही सैलरी तो छोटी पूंजी लगाकर शुरू करें ये बिजनेस हो जायेंगे मालामाल
HR Breaking News, नई दिल्ली, वो कहते हैं न बिना रोटी – कपड़ा और मकान के तो इंसान रह सकता है, मगर बिना पानी (Drinking water) के जिंदा रहना बेहद ही कठिन है। ऐसे में लोगों की जान भी चली जा सकती है।
पानी-पीना (Drinking water)हमारे हेल्थ (health) के लिए फायदेमंद होता है, इससे कई बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है। जहां एक तरफ ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग पानी पीना कम कर देते हैं।
वहीं गर्मी आते ही पानी की डिमांड बढ़ जाती है। क्योंकि धूप में निकलते ही लोगों का गला बिना पानी के सूखने लगता है, कई बार ऐसा लगता है कि पानी नहीं मिला तो हमारी जान भी निकल जाएगी।
businessNew Business Idea: 90% सब्सिडी लेकर आज ही शुरू करें ये काम, हर महीने 2 लाख कमाई
ऐसे में अगर आप खुद का बिजनेस (Business)शुरू करने के बार में विचार कर रहे हैं तो आप बहुत सही सोच रहे हैं। आप कम लगत में पानी में बिजनेस (Business) शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
पानी का बिजनेस
कहते हैं… ‘जल ही जीवन है’,(water is life) लेकिन बढ़ते प्रदूषण की वजह से पानी दूषित होता चला है। अब इस पानी को पीने से पहले 100 बार सोचते हैं, क्योंकि हर किसी को अपने हेल्थ (health) से प्यार होता है।
businessNew Business Idea: 90% सब्सिडी लेकर आज ही शुरू करें ये काम, हर महीने 2 लाख कमाई
कोई नहीं चाहता है कि दूषित पानी की वजह से उनका हेल्थ (health) ख़राब हो। ऐसे में ज्यादातर लोग आजकल बोतल या फिर आरओ का पानी ही पीना पसंद करते है।
बोतल का पानी आपको हर जगह मिल जाता है, किसी भी दुकान से खरीदकर आप अपनी पानी की प्यास आसानी से बूझा सकते हैं। रेलवे स्टेशन (railway station) हो या फिर एयरपोर्ट आपको हर जगह पानी की बोतल मिल जाएगी।
businessNew Business Idea: 90% सब्सिडी लेकर आज ही शुरू करें ये काम, हर महीने 2 लाख कमाई
कैसे शुरू करें बिजनेस
इस बिजनेस (Business) को शुरू करने के लिए आपको 1 हजार स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको पानी को फिल्टर करने के लिए आरओ प्लांट लगवाना होगा।
हालांकि, आरओ का प्लांट लगवाने के बाद सबसे पहले आईएसआई सर्टिफिकेट (ISI Certificate) भी लेना होगा। इतना ही नहीं बिजनेस को शरू करने के लिए आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर्ड भी करवाना होगा।
businessNew Business Idea: 90% सब्सिडी लेकर आज ही शुरू करें ये काम, हर महीने 2 लाख कमाई
मार्केटिंग है बेहद जरुरी
अपने बिजनेस (Business) को सफल बनाने के लिए आपको अपने ब्रांड की अच्छी मार्केटिंग (marketing) करनी है। मार्केटिंग (marketing) के लिए सोशल मीडिया का सहारा लें सकते हैं। या फिर रेडियो या अखबार में एक छोटा सा ऐड भी दें सकते हैं।
आप पोस्टर बनवाकर उसे बाजारों में लगवा सकते हैं। आप रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड (bus stand) पर भी पानी की सप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 5 लोगों को काम पर रख सकते हैं, जो घूम – घूमकर पानी बेच संके।
