FD वालों के लिए जरूरी खबर, ये बैंक दे रहा 8% से भी ज्यादा ब्याज
HR Breaking News : नई दिल्ली : रिजर्व बैंक रेपो रेट (Reserve Bank Repo Rate) 140 बेसिस पॉइंट (basis point) तक की बढ़ोतरी कर चुका है. इसके बाद बैंकों की FD दरों में बढ़ोतरी जारी है.
इसी क्रम में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने 2 करोड़ से कम की FD पर ब्याज बढ़ा दिया है. नई दरें 9 अगस्त से लागू हैं. नई दरों के मुताबिक 7 दिन से लेकर 120 दिन की FD के लिए 3.75 परसेंट से 6 परसेंट ब्याज मिल रहा है.
सीनियर सिटीजन (senior citizens) को 4.50 से 6.75 फीसद ब्याज मिल रहा है. यह बैंक जनरल पब्लिक (Bank General Public) को अधिकतम 7.50 और सीनियर सिटीजन(senior citizens) को 8.25 परसेंट ब्याज दे रहा है.
ICICI बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, FD रेट में बड़ा बदलाव
7 दिन से 29 दिन की जमा पर पहले 2.90 परसेंट ब्याज मिलता था, लेकिन इसे बढ़ाकर 3.75 परसेंट किया गया है. 30 दिन से 89 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 4,25 परसेंट ब्याज मिल रहा है जो पहले 3.50 परसेंट था. 6 महीने की FD पर 5.25 फीसद ब्याज मिल रहा है जो पहले 5 परसेंट था.
90 से 179 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.25 के बदले 4.75 फीसद ब्याज मिल रहा है. 6 से 9 महीने की FD पर 4.75 परसेंट से बढ़ाकर 5.50 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है. 9 महीने की FD अब 5.75 फीसद रिटर्न देगी जो दर पहले 5.05 परसेंट था.
ICICI बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, FD रेट में बड़ा बदलाव
9 महीने से अधिक लेकिन 12 महीने से कम की FD पर पहले की तरह 6.50 परसेंट ब्याज मिलेगा. लेकिन 12 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी 6.70 फीसद से बढ़ाकर 7 परसेंट ब्याज देगी.
75 हफ्ते में मैच्योर होने वाली FD पर अधिकतम 7.50 फीसद ब्याज मिलेगा. 12 महीने 1 दिन से 524 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 7.20 फीसद ब्याज मिलेगा. 526 दिन से 18 महीने तक चलने वाली FD की ब्याज दर 7.20 फीसद निर्धारित है जबकि 18 महीने 1 दिन से 24 महीने से कम की FD पर 7 परसेंट ब्याज मिलेगा. पहले यह दर 6.60 परसेंट थी.
ICICI बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, FD रेट में बड़ा बदलाव
24 महीने की मैच्योरिटी वाली FD पर 7.10 प्रतिशत ब्याज दर देना जारी रहेगा, जबकि 24 महीने, 1 दिन से 989 दिनों की FD पर 6.50 प्रतिशत ब्याज दर देना जारी रहेगा.
990 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अब 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर देगा, जो पहले 7.20 प्रतिशत थी. 36 महीने 1 दिन से 42 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती रहेगी, जबकि 991 दिनों से 36 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती रहेगी.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) वर्तमान में 60 महीने 1 दिन से 75 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6.00 प्रतिशत की ब्याज दर देता है, जबकि यह 42 महीने, 1 दिन से 60 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 7.20 प्रतिशत की ब्याज दर देता रहेगा.
ICICI बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, FD रेट में बड़ा बदलाव
बैंक वर्तमान में 75 महीनों में मैच्योर होने वाली FD पर 7.50 प्रतिशत ब्याज दर देता है, और 75 महीने, 1 दिन से 120 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 6.00 प्रतिशत ब्याज दर प्रभावी होगी.
इस आधार पर अधिकतम 7.50 फीसद की ब्याज दर जनरल पब्लिक के लिए है, लेकिन सीनियर सिटीजन को इसमें 0.75 परसेंट अतिरिक्त मिलेगा. उनके लिए अधिकतम ब्याज की दर 8.25 परसेंट होगी.
