एक झटके में इन दो कंपनियों के शेयर ने कर दिया 540 करोड़ रूपये का नुकसान
HR Breaking News : नई दिल्लीः इससे शेयर बाजार (Share Market) के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) भी अछूते नहीं हैं। उन्हें भी इस दौरान नुकसान उठाना पड़ा है।
सिर्फ दो स्टाॅक में गिरावट की वजह से एक महीने के अंदर ही राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को 540 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
स्टार हेल्थ एंड इंश्योरेंस (Star Health and Insurance) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान गिरावट देखने को मिली है।
LIC Share Listing : आज एलआईसी की लिस्टिंग, अब तक 26 सरकारी कंपनी दे चुकी घाटा
मेट्रो बैंड्स के शेयर इस दौरान 562 रुपये से गिरकर 523 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गए। वहीं, स्टार हेल्थ के शेयर 700 रुपये से गिरकर 663 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गये।
इन दोनों शेयरों की गिरावट की वजह से राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को 540 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
राकेश झुनझुनवाला की कितनी है हिस्सेदारी
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ के कुल 10,07,53,935 शेयर या 17.50% स्टाॅक हैं। वहीं, राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के जरिए 39,153,600 शेयर या 14.40% की हिस्सेदारी मेट्रो ब्रांड्स में खरीदी थी।
LIC Share Listing : आज एलआईसी की लिस्टिंग, अब तक 26 सरकारी कंपनी दे चुकी घाटा
राकेश झुनझुनवाला को हुआ तगड़ा नुकसान
स्टार हेल्थ कंपनी का 10,07,53,935 शेयर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास था। पिछ्ले एक महीने के दौरान 38.55 रुपये की गिरावट इस शेयर में देखने को मिला है। 38.55 ×10,07,53,935 = 388 करोड़ रुपये
ठीक इसी तरह मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान 39.05 रुपये प्रति शेयर की गिरावट देखने को मिली है। 39,153,600×39.05 = 152 करोड़ रुपये