home page

Indian Railways: आज और कल रेलवे की सेवाएं और ट्रेनें रहेगी प्रभावित, जान लें कहीं बाद में ना होना पड़े परेशान

Indian Railways: आगामी समय में ट्रेन में यात्रा करने की प्लानिंग बना रहे हो तो ये खबर आपको जरूरी पढ़नी चाहिए। क्योंकि 28 और 29 अगस्त को PRS की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जानें इस योजनाओं से क्या मिलती हैं सुविधाएं..
 | 
                                   

HR Breaking News, New Delhi: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, उत्‍तर रेलवे के दिल्‍ली मंडल की PRS की सेवाएं (Delhi PRS Services) 28/29 अगस्त को प्रभावित रहेंगी। PRS सेवा में आरक्षण, निरस्‍तीकरण, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ, दिल्‍ली PRS ट्रेनों की इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं आती हैं।

इसे भी देखें : DA Hike: सरकार का ऐलान!, इस दिन कर्मचारियों को मिलेगी DA बढ़ोतरी की सौगात

उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि स्‍टेटिक एंड डायनेमिक डाटाबेस कम्‍प्रेशन गतिविधियों के कारण दिल्‍ली PRS की सेवा अर्थात् आरक्षण, निरस्‍तीकरण, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ, दिल्‍ली PRS रेलगाडि़यों की इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं दिनांक 28.08.2022 को रात्रि 11:45 बजे से 29.08.2022 की सुबह 03:15 बजे तक 03:30 घंटे के लिए अस्‍थायी रूप से स्‍थगित रहेंगी।

और देखें : चरित्रहीन महिलाओं में होती ये आदतें, भूलकर भी न करें नजरअंदाज


माणक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन ब‍िछाने के काम की वजह से प्रभाव‍ित रहेंगी ट्रेनें


बताते चलें क‍ि उत्तर रेलवे (Northern Railway) के कानपुर-लखनऊ रेल सेक्‍शन (Kanpur-Lucknow rail section) के माणक नगर स्टेशन (Manak Nagar station) पर अतिरिक्त लाइन ब‍िछाने का काम भी क‍िया जा रहा है। इसके ल‍िए रेलवे की ओर से नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है ज‍िसकी वजह से इस सेक्‍शन पर ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक रहेगा। इस ब्‍लॉक की वजह से रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। इस कारण खासकर, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, गुजरात, ब‍िहार और असम राज्‍यों के बीच सफर करने वाले यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।