Indian Railways: रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, अब स्टेशनों पर नहीं दिखेगा इंक्वायरी काउंटर, जानिए वजह
HR Breaking News (ब्यूरो) अब आपको स्टेशन पर इंक्वायरी काउंटर (inquiry counter) नहीं मिलेंगे. अब आगे से आप जब भी रेलवे स्टेशन (railway stations) जाएंगे तब आपको पूछताछ काउंटर ही नहीं मिलेगा.
ऐसे में आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि आप अपने ट्रेन के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करेंगे. लेकिन आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए बड़ा फैसला लिया है.
इसके तहत अब आपको रेलवे स्टेशन (railway stations) पर इंक्वायरी काउंटर (inquiry counter) की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसकी जगह आपको ;सहयोग' मिलेगा.
Railways News : रेलवे ने बदला पूछताछ केंद्र का नाम, सभी जोन को जारी किये निर्देश
भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला!(Big decision of Indian Railways)
रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत स्टेशनों (Stations) में इंक्वायरी (Inquiry) काउंटर का नाम बदल दिया गया है. रेलवे के इस काउंटरों का नाम अब ‘सहयोग’ (SAHYOG) होगा.
यहां पर यात्रियों को ट्रेन के आने-जाने से जुड़ी सभी जानकारियां मिल सकेंगी. रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इससे संबंधित आदेश सभी जोनल रेलवे को जारी कर दिए हैं. यानी अब आपको रेलवे स्टेशन (railway stations) पर 'इंक्वायरी काउंटर' (inquiry counter) नहीं बल्कि सहयोग पर सभी जानकारियां मिलेंगी.
Railways News : रेलवे ने बदला पूछताछ केंद्र का नाम, सभी जोन को जारी किये निर्देश
रेलवे ने जारी किया आदेश (Railway issued order)
रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) की तरफ से आज इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है. रेलवे की तरफ से जारी यह आदेश सभी भारतीय रेलवे(Indian Railways) के सभी जीएम को भेजे गए हैं.
आपको बता दें कि यह आदेश रेलवे बोर्ड (Railway Board) के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर, पैसेंजर मार्केटिंग नीरज शर्मा द्वारा जारी किया गया है. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इंक्वायरी बूथ पर केवल पूछताछ का ही काम नहीं होता है, बल्कि और भी कई सुविधाएं मिलती हैं.
Railways News : रेलवे ने बदला पूछताछ केंद्र का नाम, सभी जोन को जारी किये निर्देश
जैसे- कई जगह बूथ पर व्हील चेयर मिलती हैं और यात्रियों को प्रॉपर गाइड किया जाता है. रेलवे ने इन काउंटर्स पर मिलने वाली इन सुविधाओं को धयान में रखते हुए इसका नाम बदल दिया है. यानी अब आपको स्टेशनों पर इंक्वायरी काउंटर या बूथ के बजाए ‘सहयोग’ काउंटर दिखेंगे.