home page

Indian Railways: 15 अगस्त से पटरियों पर दौडे़गी ये खास ट्रेन, जानिए क्या होगा इसका रूट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आगामी स्वतंत्रता दिवस (Independence day) यानी 15 अगस्त के मौके पर देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलाने का ऐलान किया है. आइये जानते है इसकी पूरी जानकरी।
 
 | 
Indian Railways: 15 अगस्त से पटरियों पर दौडे़गी ये खास ट्रेन, जानिए क्या होगा इसका रूट

HR Breaking News (नई दिल्ली) :  रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई की इंटिगरल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory) में इस ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है.

इस ट्रेन को पटरी पर उतारने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. ट्रेन को तैयार करने में टीम जुटी हुई है, ताकि 15 अगस्त से पहले इसे झंडी दिखाकर रवाना किया जा सके. 


पीएम मोदी ने किया था ऐलान(PM Modi had announced)


बता दें कि, पीएम मोदी (PM Modi) ने पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर ही 75 नई वंदे भारत ट्रेनों (new vande bharat trains) को पटरियों पर उतारने का ऐलान किया था.

new vande bharat अगले महीने से यात्रियों को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानिए कब होगा ट्रेन का ट्रायल

पीएम मोदी  (PM Modi)  के इसी ऐलान को साकार करने के लिए रेलवे इस 15 अगस्त को तीसरी वंदे भारत ट्रेन  (new vande bharat trains) को रेल ट्रैक पर उतारने की तैयारी कर रही है. अगले 1 साल के भीतर देश वासियों को 74 और वंदे भारत ट्रेनों (new vande bharat trains) की सौगात दी जाएगी. 


12 अगस्त तक तैयार हो जाएगी ट्रेन(Train will be ready by August 12)


रेलवे द्वारा तीसरी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train)को 12 अगस्‍त से पहले पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्‍य रखा है, ताकी इसे 12 अगस्‍त को चेन्नई की कोच फैक्ट्री आईसीएफ से झंडी दिखाकर रवाना किया जा सके.

new vande bharat अगले महीने से यात्रियों को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानिए कब होगा ट्रेन का ट्रायल

ट्रेन में थोड़ा बहुत काम बाकी है, जिसे समय पर पूरा किया जाएगा. इसके बाद ट्रेन को ट्रैक पर उतारा जाएगा. आईसीएफ से बाहर आने के बाद इस ट्रेन का ट्रायल होगा. फिर सीआरएस क्‍लीयरेंस लेकर इसे चलाया जाएगा.


हर महीने 6 से 7 ट्रेनों का है टार्गेट(The target is 6 to 7 trains every month)


रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी द्वारा अगले साल तक 75 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) को चलाए जाने के ऐलान को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश जारी है.

new vande bharat अगले महीने से यात्रियों को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानिए कब होगा ट्रेन का ट्रायल

तीसरी ट्रेन के निर्माण के बाद बाकी की 74 वंदे भारत ट्रेनों कता निर्माण भी तेजी से पूरा किया जाएगा. आने वाले 2-3 महीनों में 2 से 3 वंदे भारत ट्रेनों को बनाया जाएगा. इसके बाद इसकी प्रोडक्शन रेट को बढ़ाकर 6 से 7 ट्रेन किया जाएगा.