home page

Interest Rate : इस सरकार बैंक के कस्टमर्स को दिया बड़ा झटका! कल से बदल रहा है ये नियम

RBI के रेपो रेटो में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने अपनी लोन की दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। इस सरकारी बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इससे करीब 2 करोड़ कस्टमर्स को झटका लगने जा रहा है। जानिए पूरी डिटेल।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से पिछले दिनों रेपो रेट बढ़ाए जाने का असर एक बार फ‍िर द‍िखाई देना शुरू हो गया है।

पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अलग-अलग अवधि वाले लोन के लिए कोष की सीमांत लागत (MCLR) बेस्‍ड कर्ज की दर में 0.20 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. नई दरें 12 अगस्त से लागू होंगी. बैंक की तरफ से 10 अगस्‍त (बुधवार) को शेयर बाजार को भी इस बारे में जानकारी दी गई।


ये खबर भी पढ़ें : HDFC बैंक ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर हैरान हुए ग्राहक


कल से प्रभावी होंगे नए रेट


शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि उसने एमसीएलआर (MCLR) दर में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. यह 12 अगस्त से प्रभावी होगी. एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर को 7.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.70 प्रतिशत किया गया है. ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती हैं. इसके अलावा एक महीने की अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर (MCLR) को 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है।


ये खबर भी पढ़ें : ICICI बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, FD रेट में बड़ा बदलाव

इन बैंकों ने भी बढ़ाई दरें


इसके अलावा 3 महीने और छह महीने वाली अवधि के ऋण के लिए एमसीएलआर (MCLR) को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 7.45 और 7.55 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ा दिया था. इसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है. इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), केनरा बैंक (Canara Bank) और पीएनबी (Punjab National Bank) ने भी ब्‍याज दर में बढ़ोतरी करने का फैसला क‍िया है।

जानिए कितनी बार बढ़ा रेपो रेट


बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से लिए गए फैसले का असर बैंक से जुड़े करीब 2 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा. आपको बता दें पिछले करीब दो महीनो में आरबीआई की तरफ से तीन बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा चुकी है. पहले केंद्रीय बैंक ने 40 बेसिक प्‍वाइंट, उसके बाद 50 बेसिक प्‍वाइंट और एक बार फिर इसमें 50 बेसिक प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है। इससे लोन की ब्‍याज दरें महंगी हो रही हैं।