home page

Internet Business : घर बैठे ही इनटरनेट से शुरू करें ये बिजनेस, धनाधन होगी कमाई, जानिए प्रोसेस

आजकल डिजिटल का जमाना है। अगर आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग को चला रहे हैं तो ये बिजनेस करना आपके लिए और भी आसान हो जाएगा। क्योकि ये घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से शुरू किया जा सकता है। इसमें बहुत जल्द earning स्टार्ट हो जाती है। जानिए क्या है इसका प्रोसेस।
 | 
Internet Business : घर बैठे ही इनटरनेट से शुरू करें ये बिजनेस, धनाधन होगी कमाई, जानिए प्रोसेस

HR Breaking News : नई दिल्ली : आज घर बैठे पैसा कमाने के कई साधन मौजूद हैं। तमाम लोग घर में बैठकर ऑनलाइन बिजनेस करते हैं और खूब पैसे कमाते हैं।
वहीं तमाम ऐसी वेबसाइट्स भी हैं, जिनसे आप घर बैठे आसानी से कोई भी चीज खरीद सकते हैं. डिजिटल जमाने में लोग अपने किसी प्रोडक्‍ट की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया, ब्‍लॉग या किसी वेबसाइट की मदद लेते हैं।

लेकिन ई-मार्केटिंग के बारे में ज्‍यादा नहीं जानते। email marketing यानी ईमेल मार्केटिंग भी आपके लिए काफी काम की हो सकती है. अगर आप कोई बिजनेस करते हैं, तो  ई-मार्केटिंग के जरिए आप अपने प्रोडक्‍ट्स की रीच को तमाम कस्‍टमर्स तक पहुंचा सकते हैं और इससे आपके बिजनेस को अच्‍छा खासा मुनाफा हो सकता है. जानिए ई-मार्केटिंग से जुड़ी जरूरी जानकारी।

ये खबर भी पढ़ें : Business Idea: लाखों नहीं महज 5000 रुपये में करें ये बिजनेस, कमाई होगी इतनी पीढ़ियां बैठकर खाएंगी


ऐसे करें ई-मार्केटिंग


 email marketing करने के लिए सबसे पहले आपको तमाम ग्राहकों के ईमेल की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास ब्‍लॉग या वेबसाइट है तो आप आसानी से ये लिस्‍ट जुटा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर विजिटर्स को बढ़ाना होगा. इसमें आप उससे कुछ बेसिक जानकारी भरने का ऑप्‍शन दें और इसमें ईमेल एड्रेस भी भरवाएं।
इससे आपके पास काफी ईमेल एड्रेस इकट्ठे हो जाएंगे. इसके बाद आपको email marketing टूल्स या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा, ताकि सभी के पास एकसाथ आपका ईमेल पहुंच जाए. आप एक अच्छी टेम्पलेट बनाकर न्यू पोस्ट की लिंक भी डाल सकते हैं. जब आप इसके माध्यम से ईमेल करेंगे, तो आपके ग्राहक के पास ईमेल उनके नाम से जाएगा. इससे वे आकर्षि‍त भी होंगे और मेल को खोलकर भी देखेंगे।

 
ये खबर भी पढ़ें : Business Idea: महज 25 हजार रुपये में करें ये अनोखा बिजनेस, होगा 72 लाख रूपये का माेटा मुनाफा

ये फायदे मिलेंगे


email marketing के जरिए आप अपने प्रोडक्‍ट्स को कम खर्च में ज्‍यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इससे आपके प्रोडक्‍ट का अच्‍छा खासा प्रमोशन हो जाता है।
email marketing के जरिए आप अपने कस्‍टमर से सीधे तौर पर जुड़ जाते हैं, जिससे आपके और उसके बीच सवाल-जवाब भी हो सकता है. इससे आपके और कस्‍टमर के बीच विश्‍वसनीयता बढ़ती है.
छोटे व्यवसाय को प्रोत्साहित करने या उसका प्रचार करने के लिए ये बेहतर विकल्‍प हो सकता है. वैसे आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां भी email marketing की मदद से अपने प्रोडक्‍ट्स, ऑफर्स आदि की जानकारी देती हैं.
ईमेल मार्केटिंग को तमाम उपकरणों के जरिए आप ट्रैक भी कर सकते हैं. कि जब आप कस्‍टमर को एक ईमेल भेजते हैं, तो  डिलीवरी रेट, बाउंस रेट, unsubscribe रेट, क्लिक रेट और ओपन रेट को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी पर आधारित है. Business शुरू करने या उसकी Planning से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।