Investing: सोने या एफडी में नहीं यहां लगा रहे भारतीय सबसे ज्यादा पैसा
Most People Investing: क्या आपको पता है लोग किस ऐसेसट्स में सबसे ज्यादा पैसा लगा रहे हैं। लेकिन, अगर हम इनवेंस्टमेंट बैंकर जेफरीज(Jefferies) के दिए आंकड़ों से बताएंगे कि लोगों ने किस ऐसेसट्स में सबसे ज्यादा निवेश किया। जानें पूरी जानकारी..
HR Breaking News, New Delhi: हर इंसान निवेश के तरीकों को ढूंढता रहता है। वह निवेश के उस बेस्ट माध्यमों को चुनना चाहता है, जिसमें अच्छा रिटर्न के साथ सेफ पैसा हो। कई लोग सोना में पैसा लगाना चाहते हैं, वहीं कई निवेशक फिक्सड डिपोजिट में पैसा लगाना चाहता है। इसके साथ कई निवेशक शेयर मार्केट में भी निवेश कर रहे हैं। पर क्या आपको पता है लोग किस ऐसेसट्स में सबसे ज्यादा पैसा लगा रहे हैं। लेकिन, अगर हम इनवेंस्टमेंट बैंकर जेफरीज(Jefferies) के दिए आंकड़ों से बताएंगे कि लोगों ने किस ऐसेसट्स में सबसे ज्यादा निवेश किया।
इसे भी देखें Cryptocurrency में किया है निवेश तो जानें कितना कटेगा टैक्स, सरकार ने बनाया नया नियम
Jefferies के अनुसार भारतीयों का पसंदीदा निवेश विकल्प रियल एस्टेट बना हुआ है. मार्च 2022 में भारतीय द्वारा घरेलू बचत का लगभग आधा हिस्सा रियल एस्टेट संपत्तियों में निवेश किया गया है. बैंक जमा और सोना भारतीय परिवारों के बीच दूसरा और तीसरा सबसे पसंदीदा संपत्ति निवेश विकल्प है.
दूसरे नंबर पर सोना, बचत का 15 प्रतिशत किया निवेश
Jefferies की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2022 में 10.7 लाख डॉलर की भारतीय परिवारों की संपत्ति में से 49.4 प्रतिशत अचल संपत्ति संपत्तियों में निवेश किया गया है. वहीं, भारतीय परिवारों की बचत का 15 प्रतिशत सोने में निवेश किया गया था. जेफरीज की इस रिपोर्ट में कोविड -19 महामारी का प्रभाव भी दिखाई दे रहा है. भारतीय परिवारों ने अपनी शुद्ध बचत का 6.20 प्रतिशत इंश्योरेंस फंड में निवेश किया . यह भारतीयों द्वारा चौथा सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प था.
भविष्य निधि और पेंशन 5 वें स्थान पर
इनवेंस्टमेंट बैंकर जेफरीज ने बताया कि निवेश के मामले में भविष्य निधि और पेंशन 5 वें स्थान पर हैं. मार्च 2022 में भारतीय परिवारों की 10.70 Trillion Dollars की बचत का 5.70 प्रतिशत यहां निवेश हुआ. भारतीय इक्विटी बाजारों में भारी एफआईआई की बिक्री के बावजूद, डीआईआई यानी घरेलू निवेशक अक्टूबर 2021 से शुद्ध खरीदार बने हुए हैं.
और देखिए : हर महीने 250 रूपये निवेश करने पर मिलेंगे 15 लाख रूपये
Jefferies की रिपोर्ट में इक्विटी मार्केट यानी शेयर मार्केट भारतीयों के बीच छठा सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प है. मार्च 2022 में कुल भारतीय परिवारों की बचत का 4.80 प्रतिशत इस सेक्टर में गया. Jefferies की रिपोर्ट में इसका भी जिक्र है. Jefferies के अनुसार इस अवधि में भारतीय परिवारों की बचत का 3.50 प्रतिशत नकदी या कैश सेक्शन में चला गया है. यह भारतीय परिवारों के बीच सबसे कम पसंदीदा विकल्प है.