home page

LIC की पॉलिसी में सिर्फ एक बार निवेश, जिंदगीभर मिलेगी लाखों की Pension

LIC Pension yogna:  जिंदगी भर पेंशन लेना चाहते हैं तो आप पेंशन ले सकते हैं। LIC की इस पॉलिसी में अभी तक लाखों लोगों ने निवेश कर दिया है। आईये आपको इस पॉलिसी की पूरी जानकारी देते हैं। 

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  पेंशन के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सरल पेंशन योजना (Saral Pension Scheme) लॉन्च की है। ये एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम (Non-Linked Single Premium Scheme) स्कीम है।  इस स्कीम के अनुसार policy holderको सिर्फ एक बार प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद पॉलिसीधारक को जीवनभर पेंशन (lifetime pension) मिलेगी।

;ये भी पढ़ें : बुजुर्गों की हुई मौज, FD पर अब ब्याज दर हुई 8.5%

6 महीने के बाद मिलता है ऋण


सरल पेंशन योजना  बीमा नियामक IRDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार एक तत्काल वार्षिकी योजना (LIC annuity plan) है। lic ने इस पॉलिसी के बारे में बताया है कि इस पॉलिसी में सभी जीवन बीमा कंपनियों के लिए समान नियम और शर्तें रखी गई है। LIC की इस योजना के तहत पॉलिसीधारक (LIC policy holder) दो उपलब्ध वार्षिकी विकल्पों में से किसी एक को चुन सकता है। इस योजना में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने के बाद भी ऋण मिलता है।

ये भी जानिये FD पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न, चेक कर लें सभी बैंको की ब्याज दर

सरल पेंशन पॉलिसी का पहला विकल्प


LIC सरल पेंशन योजना को चुनने के लिए आपके पास दो विकल्प मौजूद हैं। पहला विकल्प है, लाइफ एन्युटी (life annuity) के साथ 100 खरीद मूल्य का रिटर्न। ये पेंशन (pension) एकल जीवन (single person) के लिए है यानी पेंशन पति-पत्नी में से किसी एक से जुड़ी रहेगी। जब तक पेंशनभोगी जीवित है उसे पेंशन मिलती रहेगी और उसकी मृत्यु के बाद पॉलिसी लेने के लिए भुगतान किया गया मूल प्रीमियम (basic premium) उसके नामांकित व्यक्ति को वापस मिलेगा।

सरल पेंशन पॉलिसी का दूसरा विकल्प जानिये


सरल पेंशन योजना  का दूसरा विकल्प ज्वाइंट लाइफ (joint life) के लिए मिलता है। इसमें पेंशन पाने के लिए पति-पत्नी दोनों से जोड़ा जाता है। इसमें जीवनसाथी, जो भी अंत तक जीवित रहता है, उसे pension मिलेगी। एक व्यक्ति को जीवित रहते हुए जितनी pension मिलेगी, उतनी ही pension की राशि दूसरे पति या पत्नी को उनमें से एक की मृत्यु के बाद भी जीवन भर मिलेगी। जब दूसरा पेंशनभोगी भी दुनिया छोड़ देता है, तो नॉमिनी (Nominee) को वह आधार मूल्य दिया जाता है जो पॉलिसी लेते समय चुकाया गया था।


LIC की Saral Pension Scheme कैसे खरीदें

  • इस प्लान (Saral Pension Scheme ) को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं.
  • LIC  वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  • योजना में न्यूनतम वार्षिकी 12000 रुपये वार्षिक है।
  • न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिक मोड पर उपलब्ध है। 
  • चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करती है। 
  • इस योजना में कोई अधिकतम खरीद मूल्य सीमा नहीं रखी गई।
  • इस योजना को 40 साल से 80 साल तक के लोग खरीद सकते हैं।
  • इसी तरह तिमाही पेंशन के लिए एक महीने में कम से कम 3 हजार का निवेश करना पड़ेगा।
  • अगर आप मासिक पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो महीने में कम से कम एक हजार रुपये का निवेश करना पड़ेगा।

ये है तत्काल वार्षिकी योजना


LIC का यह प्लान इमीडिएट एन्युटी प्लान (Immediate Annuity Plan) है यानी कि पॉलिसी लेते ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। पेंशनभोगी के पास ये विकल्प है कि वह हर महीने (Monthly), त्रैमासिक (quarterly) , अर्धवार्षिक पेंशन (half yearly) लेगा या साल में एक बार पेंशन लेगा। जो भी विकल्प चुना जाएगा उसी के अनुसार आपकी पेंशन शुरू हो जाएगी ।