home page

jandhan khata : जनधन खाता धारकों की लगी लॉटरी, मिलेगा 1 लाख 30 हजार का फायदा

jandhan khata : अगर आपने भी सरकारी स्कीम जन धन के तहत खाता खुलवा रखा है तो सरकार अब आपको 1.30 लाख का फायदा देगी। वहीं अगर आपका खाता नहीं है तो आप इसके लिए बेहद आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। 

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। जन धन खाता वालों (Jan Dhan Account)  के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार की ओर से जनधन खाताधारकों (Jan Dhan account holders) को 1.30 लाख रुपये का फायदा दिया जा रहा है। अगर आप भी इसका फायदा लेना चाहते हैं तो आज ही इस योजना में रजिस्ट्रेशन (Jan Dhan Account Registration) करा लें।  प्रधानमंत्री जनधन योजना यानी PMJDY (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत ग्राहकों को कई तरह की आर्थिक साहयता मिलती है। आईये नीचे आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।

ये भी जानें : Post Office Franchise: सुनहरी मौका!, महज 5 हजार से पोस्ट ऑफिस से जुड़कर हर महीने करें मोटी कमाई


इस स्कीम के तहत मिलेगा 1.30 लाख का फायदा


प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खोले गए अकाउंट में Account holder को कुल 1.30 लाख रुपये का लाभ मिलता है। इसमें खात धारक को दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) भी दिया जाता है। इस अकाउंट होल्डर को 100000 रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस (general insurance) दिया जाता है।  ऐसे में अगर खाताधारक का एक्सीडेंट जाए तो 30000 रुपये मिलते हैं। अगर इस हादसे में खाता धारक की मौत हो जाती है  तो एक लाख रुपये दुर्घटना बीमा दिया जाता है कुल मिलाकर 1.30 लाख रुपये मिलते हैं। 

ये भी जानिये : SBI ने FD की ब्याज दरों में किया तगड़ा इजाफा, अब होगा मोटा मुनाफा

जनधन खाता कौन खुलवा सकता है, जानिये

  1. भारत देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत अकाउंट खुलवा सकता है।
  2. इस अकाउंट को खुलवाने के लिए 10 साल की न्यूनतम आयु सीमा तय की है। 
  3. Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत 10 साल से अधिक आयु का कोई भी एलिजिबल भारतीय नागरिक किसी भी बैंक में जाकर ये खाता खुलवा सकता है।
  4. इसके अलावा आप बैंक मित्र के जरिए भी ये खाता खुलवा सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन धन योजना का फायदा (Benefits of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana)

  1. इस अकाउंट में जमा की गई राशि पर ब्याज (interest on deposit) मिलता है। 
  2. अगर आपने इस स्कीम के तहत खाता खुलवाया है तो आपको मिनिमम बैलेंस (minimum balance) मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है।
  3. इस सुविधा का फायदा 18 से 65 साल का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है।
  4. PMJDY के ऐसे अकाउंटहोल्डर्स जिनके पास रुपे कार्ड हैं, उन्हें दो लाख रुपये तक का Accident Insurance मिलता है। 
  5. इस स्कीम के तहत खुलने वाले खाताधारक को 10000 रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (overdraft facility) भी मिलती है।

कैसे खोले जनधन खाता


प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है। परंतु  आप चाहें तो प्राइवेट बैंक में भी अपना Jan Dhan account खोल सकते हैं। आपके पास अगर  कोई और सेविंग अकाउंट (savings account) है तो आप उसे जनधन खाते में बदल सकते हैं।  भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है वो ये जनधन खाता खुलवा सकता है।

जन धन खाते के लिए इन डाक्यूमेंट की पड़ती है जरूरत


जनधन खाता खुलवाने के लिए KYC के तहत दस्तावेजों का सत्यापन करना जरूरी है।  इन कागजातों के इस्तेमाल से जनधन खाता खोला जा सकता है। इससमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड शामिल है।

जनधन खाता की जानकारी


PMJDY (प्रधानमंत्री जन धन योजना ) सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण (remittance), ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता है। ये यह खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में जीरो बैलेंस पर खुलवा सकते  हैं।