Kumar Mangalam news: 19 साल पुराना बिजनेस बेचने जा रहा देश का ये बड़ा बिजनेसमैन
आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनस का रिस्ट्रक्चर कर रहा है। इसी के तहत कंपनी अपनी इंश्योरेंस ब्रोकरेज यूनिट आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (Aditya Birla Insurance Brokers Ltd) को बेचने की योजना बना रही है। आदित्य बिड़ला ग्रुप 19 साल पहले इस बिजनस में उतरे थे।
HR Breaking News, Digital Desk- दिग्गज उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) 19 साल पुराने इंश्योरेंस ब्रोकरेज बिजनस को बेचने की तैयारी में है। उनकी अगुवाई वाला आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनस को रिस्ट्रक्चर करना चाहता है।
यही वजह है कि आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (Aditya Birla Capital Ltd) अपनी इंश्योरेंस ब्रोकरेज यूनिट आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (Aditya Birla Insurance Brokers Ltd) को बेचने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड ने इसके लिए संभावित खरीदारों के साथ बातचीत की है।
आदित्य बिड़ला कैपिटल 19 साल पहले इस बिजनस में उतरी थी लेकिन वह इसमें कोई खास कमाल नहीं कर पाई। यह देश की सबसे बड़ी कंपोजिट इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल है। यानी यह लाइफ और नॉन-लाइफ दोनों तरह की पॉलिसीज ऑफर करती हैं। लेकिन 31 मार्च, 2021 को खत्म वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू मात्र छह अरब रुपये था। शेयरहोल्डर्स का रिटर्न बढ़ाने के लिए आदित्य बिड़ला कैपिटल की सीईओ विशाखा मूल्ये कंपनी के बिजनस को रिस्ट्रक्चर करने का प्रयास कर रही हैं। कंपनी का बिजनस एसेट मैनेजमेंट से लेकर मोर्टगेज फाइनेंसिंग तक फैला है।
शेयर प्राइस-
आदित्य बिड़ला कैपिटल साल 2017 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी लेकिन इसके शेयर की कीमत कभी भी अपनी लिस्टिंग प्राइस से ऊपर नहीं जा पाई है। मूल्ये ने जून में कंपनी की कमान संभाली थी और उसके बाद से कंपनी के शेयर में 50 फीसदी से अधिक तेजी आई है। कंपनी 31 मार्च तक अपनी इंश्योरेंस ब्रोकरेज यूनिट को बेचने की डील पूरी करना चाहती है। लेकिन अभी इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड विभिन्न कंपनियों और लोगों को ब्रोकिंग और एडवाइजरी सर्विसेज देती है। साथ ही यह इंश्योरेंस कंपनियों को रि-इंश्योरेंस सॉल्यूशंस भी देती है। देश में 11 स्थानों पर कंपनी के ऑफिस हैं जहां 350 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
