Pension Plan: न करें रिटायरमेंट लाइफ की चिंता, इस प्लान से हर महीने मिलेंगे 22 हजार रुपये
HR Breaking News, New Delhi: आजकल हर व्यक्ति अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए चिंतित रहता है. इसके लिए वह ऐसे ही प्लान के बारे में सोचता रहता है, जिससे आप और आपका परिवार भविष्य में सुरक्षित तरीके से जिंदगी व्यतीत कर सकें तो हम आपके लिए ऐसा ही प्लान लेकर आए है. इस प्लान से आप हर महीने 22000 रु की पेंशन पा सकेंगे. इसके लिए आपको एलआईसी, देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी, की स्कीम की मदद लेनी होगी.
60 साल के बाद पेंशन
एलआईसी में निवेश करना सुरक्षित समझा जाता है, क्योंकि यह एक सरकारी कंपनी है. सालों से एलआईसी का नाम काफी मशहूर है. एलआईसी से देश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. यदि आप भी इसकी किसी बेहतर पेंशन स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो हम आपको यहां उसके बारे में बताएंगे. आपको 60 की आयु के बाद अच्छी खासी पेंशन दी जाएगी.
सरल पेंशन प्लान
एलआईसी की जिस पेंशन स्कीम की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं वो है सरल पेंशन प्लान. इस स्कीम में आप 40 साल तक (न्यूनतम) की आयु में ही जुड़ सकते हैं. इस प्लान की खासियत यह है कि यदि आप इसमें 10 लाख रुपये का प्रीमियम जमा करें तो आपको 60 की उम्र के बाद सालाना 50250 रुपये (4000 रुपये मासिक से अधिक) की पेंशन मिलेगी.
कब तक मिलेगी पेंशन
यह पेंशन आपको जीवन भर के लिए दी जाएगी. यदि आप पॉलिसी से बाहर निकलना चाहें तो किया जा सकता है. मगर इसके लिए आपकी जमा राशि में से 5 फ़ीसदी राशि की कटौती की जाएगी और बाकी पैसा वापस कर दिया जाएगा. इसी स्कीम में यदि थोड़ी प्लानिंग की जाए तो आपको 22 हजार रुपये मासिक पेंशन की राशि मिल सकती है. जानते हैं कैसे...
म्यूचुअल फंड में करें निवेश
यदि आप 40 साल की उम्र में किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में हर महीने 4200 रुपये की मासिक एसआईपी शुरू करें तो 60 साल की आयु तक करीब 41 लाख रुपये जोड़ सकते हैं. यहां माना गया है कि आपको म्यूचुअल फंड स्कीम में 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा. ऐसे में जब आप 60 साल के हो जाएं तो एसआईपी बंद कर दें और 41 लाख रुपए प्राप्त करें.
और देखें : EPFO दे रहा पेंशन के साथ 7 लाख रुपये का लाभ, बस घर बैठे करें ये काम
22000 रु की पेंशन
सरल पेंशन योजना में आपने जो 10 लाख रुपये लगाए हैं, उससे आपको 60 साल की आयु पर 4200 रुपये प्रति माह मिलने लगेंगे. जो 41 लाख रुपये आपने जोड़े हैं उसे एलआईसी की अन्य पेंशन योजना में जमा करें तो आपको 18 हजार रुपए की एक और पेंशन मिलेगी. दोनों पेंशन को मिला कर आपको हर महीने 22,000 रुपये मिलेंगे. ये पैसा जीवन भर मिलेगा. सरल पेंशन योजना के तहत कोई अधिकतम सीमा नहीं है. एलआईसी कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आपकी उम्र 42 साल है और आप 30 लाख रुपए का एन्युटी खरीदते हैं तो आपको हर महीने 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी. अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है और इलाज के लिए पैसे की जरूरत है तो आप सरल पेंशन योजना में जमा किए गए पैसे को निकाल सकते हैं. पॉलिसी सरेंडर करने पर बेस प्राइस का 95 फीसदी रिफंड कर दिया जाता है.
