LIC की जबरदस्त स्कीम ,233 रूपये निवेश पर मिलेंगे पूरे 17 लाख
HR Nreaking News : आपको बता दें कि महज 10 साल तक रोजाना 233 रुपये की बचत करके आप 10 साल के लिए कुल 855107 रुपये जमा कर सकेंगे।
यह रकम मैच्योरिटी यानी 39 साल की उम्र पर दी जाएगी, जो 17,13,000 रुपये होगी। इस एलआईसी की इस पॉलिसी से जुड़ने के बाद आपको 40 साल की उम्र के बाद पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. साथ ही आप बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक बिना किसी डर के काम कर पाएंगे।
आपको बता दें कि शेयर बाजार चाहे बढ़त पर हो या घाटे में, इस नीति का कोई असर नहीं होता। यानी आपका निवेश किया हुआ पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। यह एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान है।
खुशखबरी , LIC में 51 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 3 लाख 60 हजार
यह प्लान कंपनी ने बच्चों की शादी, शिक्षा और संपत्ति की खरीद के लिए तैयार किया है। आपको बता दें कि अगर कोई 23 साल की उम्र में 16 साल के लिए टर्म प्लान और 10 लाख रुपये की सम एश्योर्ड चुनता है।
ऐसे में 10 साल तक रोजाना 233 रुपये चुकाने होंगे। इस तरह वह 10 साल तक कुल 855107 रुपये भर सकेंगे। यह रकम मैच्योरिटी यानी 39 साल की उम्र पर दी जाएगी, जो 17,13,000 रुपये होगी।
जीवन लाभ की विशेषता
इसे 8 से 59 साल का व्यक्ति खरीद सकता है। साथ ही यह पॉलिसी 16 साल से 25 साल तक ली जा सकती है। इतना ही नहीं, कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड होना जरूरी है।
जबकि, कोई अधिकतम सीमा नहीं है। 3 साल के प्रीमियम के भुगतान पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सम एश्योर्ड और बोनस मिलता है।
