home page

LPG Cylinder एलपीजी सिलेंडरों के दामों में भारी गिरावट, नई रेट लिस्ट जारी

LPG Cylinder New Rate List नए महीने की शुरूआत के साथ ही आम आदमी के लिए बडी़ खुशखबरी सामने आ रही है। एलपीजी सिलेंडरों के दामों में जबरदस्त कटौती की गई है। एलपीजी सिलेंडरों के रेट्स की नई लिस्ट जारी कर दी गई है। आइए नीचे खबर में जानते है सिलेंडरों के नए रेट्स
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, LPG Gas Cylinder Price Dropped Today: आज नए महीने की शुरुआत के साथ बड़ी राहत मिली है. सुबह- सुबह ही एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों (LPG Gas Cylinder Price)में कटौती की खबर है. ताजा जानकारी के मुताबिक  एलपीजी गैस सिलेंडरों  में भारी कटौती की गई है.

 

एलपीजी गैस सिलेंडरों के रेट्स 198 रुपये की कटौती के साथ अपडेट हुए हैं. बता दें 1 जुलाई को इंड‍ियन ऑयल (Indian Oil) की ओर से 19 किलो वाले एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) के नए रेट्स अपडेट किए गए हैं. नई कीमतें शुक्रवार यानि आज से ही लागू हो जाएंगाी.

 

चार महानगरों में ये रहेंगे एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट्स (LPG Commercial Gas Cylinder Price) 
राजधानी दिल्ली में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 198 रुपये की कटौती के बाद नया रेट 2021 रुपये हो गया है. बीते दिन 30 जून तक दिल्ली में  एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2219 रुपये थी.

आर्थिक राजधानी  मुंबई में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 198 रुपये की कटौती के बाद नया रेट 1981  रुपये हो गया है. बीते दिन 30 जून तक मुंबई में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2171.50 रुपये थी.


कोलकाता में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 198 रुपये की कटौती के बाद नया रेट 2140 रुपये हो गया है. बीते दिन 30 जून तक कोलकाता में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2322 रुपये थी.

चेन्नई में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 198 रुपये की कटौती के बाद नया रेट 2186 रुपये हो गया है. बीते दिन 30 जून तक चेन्नई में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2373 रुपये थी.