home page

Multibagger Share : इन शेयर्स ने दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, मात्र एक साल में 1 लाख को बना दिया 1 करोड़

इस साल कुछ शेयर्स ने बहुत जम कर रिटर्न दिया तो कुछ औंधे मुँह गिर गए और ऐसे ही एक शेयर की बात हम कर रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को केवल एक साल में ही इतना रिटर्न दिया है के उनके 1 लाख 1 करोड़ में बदल गए।  आइये जानते हैं इसके बारे में 

 
 | 
1 लाख को बना दिया 1 करोड़

HR Breaking News, New Delhi : दीपक नाइट्राइट , अलकाइल एमाइंस केमिकल्स और केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले 10 साल में 10000 प्रत‍िशत से ज्‍यादा का रिटर्न न‍िवेशकों को द‍िया है. इन तीनों की कंपनियों के शेयर ने एक लाख रुपये के न‍िवेश को एक करोड़ के पार पहुंचा द‍िया है.

दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने पिछले दस साल में 10 हजार प्रत‍िशत से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. इस कंपनी का शेयर 19 अक्टूबर 2012 को बीएसई पर 19.08 रुपये पर था. 28 अक्टूबर 2022 को बंद हुए सत्र में यह शेयर बढ़कर 2247.35 रुपये पर बंद हुआ. यद‍ि क‍िसी शख्‍स ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो आप यह न‍िवेश बढ़कर 1.17 करोड़ हो गया होगा.


अलकाइल एमाइंस केमिकल्स का शेयर 9 नवंबर 2012 को बीएसई (BSE) पर 27.89 रुपये के स्तर पर था. 28 अक्टूबर 2022 को बंद हुए सत्र में यह शेयर बढ़कर 2960 रुपये पर बंद हुआ. यद‍ि क‍िसी भी व्‍यक्‍त‍ि ने इस शेयर में 10 साल पहले एक लाख रुपये न‍िवेश क‍िए होंगे तो अब तक यह बढ़कर 1.06 करोड़ रुपये हो गया होगा.


केईआई इंडस्ट्रीज का शेयर 4 अप्रैल 2014 को BSE पर 12.86 रुपये पर था. 28 अक्टूबर 2022 को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर बढ़कर 1595.50 रुपये पर पहुंच गया. यद‍ि क‍िसी ने 4 अप्रैल 2014 को इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसने अपना न‍िवेश बनाए रखा होगा तो यह पैसा बढ़कर 1.24 करोड़ रुपये हो गया होगा.

News Hub