home page

Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टाॅक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 1 लाख रुपये के बना दिए 2 करोड़

Multibagger Stock:  स्टॉक मार्केट में गिरावट के बीच कई मल्टीबैगर शेयर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया। इस स्टॉक ने 20000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। जानें पूरी जानकारी..

 | 
Multibagger Stock:  इस मल्टीबैगर स्टाॅक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 1 लाख रुपये के बना दिए 2 करोड़ 

HR Breaking News, New Delhi:   अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इस कारण कई निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, ऐसे दौर में भी ऐसे  मल्टीबैगर शेयर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया। इस स्टॉक ने 20000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। ये शेयर है - टाटा ग्रुप का टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi)। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने अपने निवेशकों पर धन की बरसात करते हुए 20000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।  इतना ही नहीं, कंपनी के शेयर महज कुछ सालों में 40 रुपये से बढ़कर 7500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने इस साल में ही अब तक करीब 33 पर्सेंट का रिटर्न को दिया है। टाटा एलेक्सी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9420 रुपये है, जबकि टाटा एलेक्सी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 4107.05 रुपये है।

इसे भी देखें : Jhunjhunwala की इस कंपनी ने की सरकार से साझेदारी, शेयर खरीदने की मची होड़

अब बात करते हैं प्रॉफिट की तो टाटा एलेक्सी के शेयर 20 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 38.88 रुपये के लेवल पर थे, जबकि 14 जुलाई 2022 कंपनी के शेयर को एनएसई में 7819.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी इस शेयर ने अब तक निवेशकों को  लगभग 20000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से देखें तो अगर किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होता।

और देखें : इस शेयर ने मिट्‌टी को बना दिया सोना!, 700% रिटर्न से 1 लाख बन गए 11 लाख रुपये


770 रुपये से 7700 के पार पहुंचा शेयर 

टाटा एलेक्सी के शेयर ने 2 साल में जबरदस्त छलांग लगाईं है। आप इसके शेयर की रफ़्तार का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 771.50 रुपये पर थे, जो अभी यानी 14 जुलाई 2022 को एनएसई में 7819.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अब अगर इस शेयर में किसी ने महज 26 महीने पहले टाटा एलेक्सी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.13 लाख रुपये होता. टाटा एलेक्सी का मार्केट कैप 48,300 करोड़ रुपये के करीब है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से परामर्श कर लें।)