home page

Mutual Fund : इस फंड ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 333 के बन गए 20 लाख रुपये

Equity Fund: आज हम आपको ऐसे इक्विटी फंड(equity fund) के बारे में बताना चाहते हैं, जिसने मात्र तीन सालों के बेहद कम निवेश ने ही एक बड़ा फंड बनवा दिया. जानिए इस निवेश के बारे में.. 
 | 
 इस फंड ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 333 रुपये के बन गए 20 लाख

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  यदि अच्छा रिटर्न प्राप्त करने की बात करें तो इक्विटी फंड(equity fund) शानदार माने जाते हैं. मगर इनमें हमेशा लंबी समय के लिए निवेश की सलाह दी जाती है. ये इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी प्रतिभूतियों में अपने पोर्टफोलियो का कम से कम 65 फीसदी निवेश करते हैं. इक्विटी म्यूचुअल फंड(Equity Mutual Fund) कैपिटल जनरेट करने का एक बेहतरीन निवेश ऑप्शन हैं.

          

इसे भी देखें : Mutual Funds से करनी है करोड़ों की कमाई तो सबसे पहले इन चार बातों को कर लें नोट

 शेयर बाजार की अनिश्चित अस्थिरता को देखते हुए, लंबी अवधि के निवेशकों को बाजार से बेहतर रिटर्न पाने के लिए कम से कम पांच साल के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना चाहिए. हालांकि, आपको इक्विटी फंड में निवेश करते समय जोखिम, समय सीमा और अपने लक्ष्य के बारे में जागरूक रहना होगा. यहां हम आपको एक ऐसी स्कीम की जानकारी देंगे, जो 3 साल में बहुत कम निवेश से एक बड़ा फंड बनवा चुका है. 
 

 पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड - डायरेक्ट प्लान

 इस फंड को दिसंबर 2013 में लॉन्च किया गया था. फंड को वैल्यू रिसर्च से 5 स्टार रेटिंग मिली है. 30 जून, 2022 तक पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड(PGIM India Midcap Opportunities Fund) डायरेक्ट-ग्रोथ की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 5168.64 करोड़ रु थी और 2 अगस्त, 2022 तक, फंड का एनएवी 48.28 रु की थी. ये इसकी कैटेगरी के अन्य फंडों की तुलना में कम है. 


कितना दिया रिटर्न 


शुरुआत के बाद से, पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड डायरेक्ट-प्लान ने सालाना औसतन 19.91 प्रतिशत और पिछले वर्ष के दौरान 10.96 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. फंड में तीन साल पहले शुरू की गयी 10,000 रु (डेली के 333 रु) की मासिक एसआईपी अब बढ़कर लगभग 6.24 लाख रु हो गया होगी, जो पिछले तीन वर्षों में फंड के 41.76 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर है. 


 


5 साल में 12 लाख रुपये 


10,000 रु की मासिक एसआईपी यदि 5 साल पहले शुरू की गयी हो तो निवेश राशि बढ़ कर 12.21 लाख रु हो गया होगी. ये पिछले 5 वर्षों में फंड के 19.92 प्रतिशत सालाना रिटर्न के आधार पर है. पिछले सात वर्षों में फंड के 16.42 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर 10,000 रु की मासिक एसआईपी अब बढ़ कर 19.29 लाख रु हो गयी होगी.


ये है फंड का पोर्टफोलियो


 फंड ने फाइनेंशियल, पूंजीगत सामान, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर और मैटेरियल्स उद्योगों में मुख्य पर निवेश किया हुआ है. टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड, एबीबी लिमिटेड, टिमकेन इंडिया लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और वरुण बेवरेजेज लिमिटेड फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स में शामिल हैं. फंड घरेलू इक्विटी में अपनी संपत्ति का 91.44% निवेश करता है, जिसमें से 11.02% लार्ज-कैप, 61.64% मिड-कैप और 19.28% स्मॉल-कैप में है।

और देखें : SEBI ने बदले म्यूचुअल फंड के रूल, पड़ेगा आप पर बड़ा असर, जानें डिटेल्स


एक और है दमदार फंड


 क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड(Quant Infrastructure Fund) भी एक दमदार फंड है. क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का रिटर्न पिछले एक साल में 21.95 फीसदी रहा है. शुरुआत के बाद से, इसने सालाना औसतन 16.50% रिटर्न दिया है. पिछले तीन वर्षों में फंड के 38.00 प्रतिशत सालाना रिटर्न के चलते इसकी 10,000 रु की मासिक एसआईपी अब बढ़ कर लगभग 6.78 लाख रु हो गयी होगी. 5 साल पहले शुरू की गयी 10,000 रु का मासिक एसआईपी अब बढ़ कर 12.73 लाख रु से अधिक हो गयी होगी.