home page

New FD Rates इन बैंक होल्डर्स को मिलेगा बड़ा फायदा, एफडी रेट्स में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

FD Rates Hike अगर आपने भी भविष्य की चिंता को लेकर बैंक (Bank) में एफडी (FD) करवा रखी है तो यह खबर आपके लिए है। कुछ बैंकों ने ग्राहकों कों बड़ी सौगात देते हुए एफडी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी( FD Rates Hike) कर दी है। आइए नीचे खबर में जानते है कि बैंक ग्राहकों को कितना होगा फायदा
 
 | 
New FD Rates इन बैंक होल्डर्स को मिलेगा बड़ा फायदा, एफडी रेट्स में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, FD and Saving Account Interest Rate Hike: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद से ही लगातार सभी बैंक अपने लोन, सेविंग अकाउंट (Saving Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Rates) की ब्याज दर बढ़ा रहे हैं.

देश के बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपनी सेविंग अकाउंट (Canara Bank Hike FD Rates) की ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का फैसला किया है. अब बैंक अपने ग्राहकों को 3.55% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक की ब्याज दर 29 जून 2022 से लागू हो चुकी है.

 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank FD Rates Hike) ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की एफडी (FD Rates Hike) की नई ब्याज दरें 1 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी है. अगर आपका इन दोनों खातों में अकाउंट हैं तो हम आपको दोनों बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे ब्याज दर के बारे नें बता रहे हैं-

 


जानिए अब सेविंग बैंक अकाउंट पर कितना मिलेगा ब्याज

50 लाख तक के डिपॉजिट- 2.90%
50 लाख से 100 करोड़ रुपये के डिपॉजिट- 2.90%
100 से 300 करोड़ रुपये के डिपॉजिट- 3.10%
300 से 500 करोड़ रुपये के डिपॉजिट- 3.10%
500 से 1000 करोड़ रुपये के डिपॉजिट- 3.50%
1000 करोड़ से अधिक के डिपॉजिट- 3.55%


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की FD रेट्स-


7 से 29 दिन की एफडी- 3.50%
30 से 60 दिन की एफडी- 4.00%
91 से 180 दिन की एफडी- 4.50%
181 दिन से 1 साल की एफडी- 5.75%
1 साल 1 दिन से लेकर 3 साल की एफडी- 6.25%
3 साल से लेकर 5 साल तक- 6.50% (हुई 0.25% की बढ़ोतरी)
5 से 10 साल की एफडी- 6.00%