home page

SBI में अब लोन लेना हो गया और भी महंगा, जानें ब्याज दरों में कितना हो गया इजाफा

SBI Hike Rate Loan:  SBI ने अपनी हाल में ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. अब लोन लेना और महंगा हो जाएगा। बता दें, SBI ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट में इजाफा कर दिया है। जानें पूरी जानकारी..
 | 
SBI में अब लोन लेना हो गया और भी महंगा

HR Breaking News, New Delhi: देश की आजाद होने के 75 साल पूरे होने पर देशवासी पूरे जोश से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस बीच देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. दरअसल, SBI ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दी हैं। इसके बाद बैंक से कर्ज लेना और भी महंगा हो जाएगा. नई दरें 15 अगस्त से लागू हो गई। 

इसे भी देखें : SBI ने आजादी अमृत महोत्सव पर की खास FD स्कीम लांच, ग्राहकों को मिलेगा मोटा मुनाफा


RBI के फैसले के बाद ऐलान


 SBI की वेबसाइट के मुताबिक, विभिन्न टेन्योर के लोन के लिए एमसीएलआर (MCLR) दरों में इजाफा किया गया है. बैंक की ओर से ये फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी करने के बाद लिया गया है. गौरतलब है कि महंगाई (Inflation) को काबू में करने के लिए इस महीने की शुरुआत में RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की थी. 

और देखें : इन दो बड़े बैंकों ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाईं, अब इतना मिलेगा ब्याज


बदलाव के बाद नई दरें इस प्रकार


SBI के कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद अब एक रात से तीन महीने की अवधि के लिए MCLR दर 7.15 फीसदी से बढ़कर 7.35 फीसदी हो गई है. जबकि, छह महीने की अवधि के लोन पर इसे 7.45 फीसदी से बढ़ाकर 7.65 फीसदी कर दिया गया है. एक साल के लोन पर MCLR दर 7.50 फीसदी के बजाय 7.70 फीसदी और दो साल के टेन्योर के लिए 7.70 फीसदी से 7.90 फीसदी कर दी गई है. इसके अलावा तीन साल की अवधि के लिए यह दर 7.80 फीसदी की जगह 8.00 फीसदी हो गई है.