अब बिजली बिल आएगा जीरो, घर में लगाएं ये उपकरण, खूब चलाएं AC-कूलर
HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): आजकल उमस भरी गर्मी ने सभी को परेशान रखा है। इसके लिए आजकल हर कोई AC का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, परंतु उसके कारण बिजली का बिल आना शुरू हो गया है। अगर आप भी बढ़े बिजली बिल से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको एक ऐसी Trick के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे घर में सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (all electronic gadgets) इस्तेमाल करने के बाद भी सालों-साल आपका बिजली का बिल (electricity bill Zero) ‘0’ यानि शून्य आ जाएगा।
ये भी देखें : आपका बिजली बिल हो जाएगा आधा, जल्द उठाएं सरकार की योजना का लाभ
गर्मी हो या सर्दी, दोनों ही मौसमों में हम घर में सभी electronic gadgets का इस्तेमाल करते हैं, जिसका सीधा असर हमारे महीने के electricity bill पर पड़ता है। अगर आप भी महंगे बिजली बिल से परेशान हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जो साल-दर-साल आपका बिजली बिल ‘जीरो’ लाएगी चाहे आपके पास कितना भी AC-Cooler क्यों नहीं चलाते । आइए इस ट्रिक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले तो आइए जानते हैं कि हम यहां किस ट्रिक की बात कर रहे हैं जिससे आपका मासिक बिजली बिल जीरो (monthly electricity bill zero) हो जाएगा। हम आपको ‘Solar Energy’ का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं जिसके कई फायदे हैं। आपको बता दें कि अगर आप Solar Panel का इस्तेमाल करते हैं तो सरकार की तरफ से भी आपको काफी आर्थिक मदद मिलेगी। solar energy की मदद से आप अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली पैदा कर सकते हैं और महंगे बिजली के बिल से भी छुटकारा पा सकते हैं।
साल-दर-साल बिजली का मुफ्त में इस्तेमाल करें
सोलर पैनल लगाने पर आपको सरकार की तरफ से भी सब्सिडी (Government Subsidy on Solar Panel) मिलेगी। सौर पैनल स्थापित करने की लागत एक बार का निवेश है, जिसके बाद आप उस पैनल का उपयोग बिजली के लिए कर सकते हैं। आपको बता दें कि एक सोलर पैनल की लाइफ करीब 25 साल होती है, जिसका सीधा सा मतलब है कि 25 साल तक आप बिजली के बिल से मुक्त रहेंगे और आप मुफ्त में बिजली का उपयोग कर पाएंगे।
और देखें : बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम, तुरंत हटा दें घर से ये डिवाइस
बिजली बेचें (sell electricity)
आप कम कीमत में सोलर पैनल लगाकर सब्सिडी (subsidy by installing solar panels) का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें आपको अच्छी सब्सिडी का विकल्प दे रही हैं। सोलर पैनल लग जाने से बिजली बिल का तनाव खत्म हो जाता है। वहीं दूसरी ओर यह योजना आपको पैसे कमाने का मौका भी दे रही है। अगर घर की छत पर लगे solar panels जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा करते हैं तो बिजली वितरण कंपनियां इसे आपसे खरीद सकती हैं।
