home page

अब सेविंग अकाउंट की रकम पर FD जितना मिलेगा ब्याज, जानें कैसे?

Interest as Fd on Savings Account: फिक्सड डिपोजिट का ब्याज सेविंग अकांउट पर मिलने वाली राशि से ज्यादा होता है. लेकिन आज आपको बैंक की ऐसी सुविधा के बारे में बताना चाहते हैं, जिसमें FD जितना आपको ब्याज मिल पाएगा. जानें इस सुविधा के बारे में..
 | 
अब सेविंग अकाउंट की रकम पर FD जितना मिलेगा ब्याज, जानें कैसे?

HR Breaking News, New Delhi:   अक्सर बैंक के सेविंग्स अकाउंट की जमा राशि पर एफडी (Fixed Deposit) की तुलना में कम ब्याज मिलता है. लेकिन आपको बैंक की एक खास सुविधा के बारे में बताना चाहते हैं, जिसमें सेविंग्स अकाउंट में FD जितना ब्याज हासिल किया जा सकता है. इससे आपको अपनी सेविंग्स पर ज्यादा मुनाफा होगा. लोग फिक्स्ड डिपॉजिट की जगह सेविंग्स अकाउंट में पैसा इसलिए रखते हैं, ताकि जब भी उन्हें नकदी की जरूरत पड़े तो वे निकाल सकें. फिक्स्ड डिपॉजिट में यह नहीं हो पाता. जानें सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर किसा तरह ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं..

इसे भी देखें : सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, बस इन 5 दिनों में कर सकते हैं खरीदारी

जानें इस सुविधा के बारे में 


आजकल किसी भी बैंक के सेविंग्स अकाउंट में  'Sweep-out' और 'Sweep-in' की सुविधा मिलती है. इस सुविधा के जरिए आप आसानी से अपने सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं. 

ऐसे मिलेगा ज्यादा ब्याज


बैंक सेविंग्स अकाउंट में यह सुविधा देते हैं, जिसमें जरूरत से ज्यादा रकम को ऑटोमैटिक तरीके से फिक्स्ड डिपॉजिट में डाला जा सकता है. अगर आपको पैसों की जरूरत है और बैंक के पास पूंजी की कमी है तो यह फिक्स्ड डिपॉजिट अपने आप डिजॉल्व हो जाता है.

ज्यादा होती है कमाई


जब सेविंग्स अकाउंट में जमा पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में चला जाता है तो इस पर ज्यादा ब्याज मिलता है. लिंक्ड एफडी में यह सुनिश्चित होता है कि आपके जमा अमाउंट पर ज्यादा ब्याज दर मिले. यह दर आम सेविंग्स अकाउंट की तुलना में ज्यादा होती है. इससे कमाई बढ़ जाती है.

क्या है इसकी खासियत


इस सुविधा से जुड़ी खास बात यह है कि आपको अपने अकाउंट में सरप्लस मनी को बार-बार ट्रैक नहीं करना पड़ेगा. जब आप बैंक को सेविंग्स अकाउंट को टर्म डिपॉजिट में बदलने का इंस्ट्रक्शन देंगे तो यह प्रॉसेस अपने आप पूरी हो जाएगी.

आपको तय करनी होगी सरप्लस रकम


सबसे पहले आपको बैंक को यह जानकारी देनी होगी कि आप अपने सेविंग्स अकाउंट पर यह सुविधा लेना चाहते हैं. इसके बाद कितनी सरप्लस रकम इस सुविधा के लिए आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, यह आपको ही तय करना होगा और बैंक को इसके बारे में बताना होगा. आम तौर पर बैंकों में इसकी सीमा 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है. 

और देखें : SBI ने आजादी अमृत महोत्सव पर की खास FD स्कीम लांच, ग्राहकों को मिलेगा मोटा मुनाफा

इस FD की मेच्योरिटी के नियम


जब आपके बैंक अकाउंट में आपने जो रकम की लिमिट तय कर दी है, उससे ज्यादा पैसा होगा तो बैंक अपने आप उस अतिरिक्त रकम को एफडी में डाल देगा. इस एफडी की मेच्योरिटी की अवधि 1 साल से लेकर 10 साल तक की हो सकती है. जब यह एफडी मेच्योर हो जाती है तो अपने आप रिन्यू भी हो जाती है. इस सुविधा को महिलाओं औप बच्चों के स्पेशल अकाउंट से भी जोड़ा जा सकता है.