home page

Penni Stock : 1 रुपये वाले शेयर ने 1 लाख के बना दिए 6 करोड़, जानिए इसका नाम

 क्या आप भी शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो हम आपको आज एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 1 लाख के 6 करोड़ और निवेशकों को मालामाल कर दिया आइए खबर में जानते हैं इस स्टोक के बारे में। 
 
 | 
 Penni Stock : 1 रुपये वाले शेयर ने 1 लाख के बना दिए 6 करोड़, जानिए इसका नाम 

HR Breaking News :  ब्यूरो : जैसा की आप जानते हैं कई बार हम किसी शेयर का रेट कम समझ कर उस पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन अगर किसी शेयर को रेट की जगह उसकी वैल्यू से आंके तो काफी फायदा हो सकता है। शेयर में एक ऐसा ही शेयर है। यह शेयर कभी केवल 1 रुपये का था।


 लेकिन आज इस शेयर की कीमत कई सौ रुपये (hundred rupees) हो चुकी है। अगर किसी ने इस शेयर में आज से कुछ साल पहले इस शेयर में निवेश किया होगा, तो उसने बहुत सारा पैसा कमाया होगा। इस शेयर ने कुछ ही साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का बना दिया है। आइये जानते हैं इस शेयर के बारे में।


ये भी जानें :Stock Market : टाटा के इस शेयर ने दिया तगड़े वाला रिटर्न, 1340 तक जाने की उम्मीद 


पहले जानिए इस शेयर का नाम इस शेयर का नाम UPL Limited  है, जो केमिकल इंडस्ट्री की एक बड़ी कंपनी है। इस कंपनी का मार्केट कैप 58,671.05 करोड़ रुपये है। UPL Limited  के शेयर ने अपने निवेशकों को काफी फायदा कराया है। आज से 20 साल पहले यह शेयर करीब 1 रुपये के दाम पर मिल रहा था, जो अब 745 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस प्रकार से इस शेयर ने इस दौरान करीब 63,890 फीसदी का रिटर्न दिया है।


ये भी पढ़ें : Multibagger Stock : 92 रुपये का शेयर 41,898 पर पहुंचा, निवेशकों के 1 लाख के बने 4.5 करोड़


जानिए UPL Limited की प्राइस हिस्ट्री यूपीएल लिमिटेड के शेयर आज यानी सोमवार को एनएसई पर 744.70 रुपये के स्तर पर ट्रेड होकर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर का रेट 5 जुलाई, 2002 को करीब 1.20 रुपये था। इस प्रकार से इन 20 साल के दौरान इस शेयर ने करीब 63,890 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने इस शेयर में आज से 20 साल पहले इस शेयर में अगर 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 6.38 करोड़ रुपये होगी। अगर किसी ने केवल 25,000 रुपये का ही निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू भी 1.60 करोड़ रुपये के आसपास होगी।


जानिए कम समय में इस शेयर का रिटर्न UPL Limited के शेयर ने वर्ष 2022 में अब तक ज्यादा रिटर्न नहीं दिया है। इस शेयर ने इस दौरान केवल 0.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 9.04 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर केवल 1 माह का रिटर्न देखा जाए तो यह 8.91 फीसदी का रहा है।

अब जानिए इस शेयर का आज का क्लोजिंग रेट NSE पर यह शेयर 22 अगस्त 2022 को 744.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इस शेयर का एनएसई पर एक साल का न्यूनतम स्तर 607.50 रुपये का रहा। वहीं बीते एक साल का उच्चतम का स्तर 762.95 रुपये का रहा।