home page

Penni Stock : 5.57 रुपये का शेयर पहुंचा 2000 के पार, निवेशक बन गए करोड़पति

आज हर कोई Share Market में पैसे लगाता है अगर आपने भी निवेश किया हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि मात्र   5.57 रुपये का शेयर 2000 के पार पहुंच गया है। इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। खबर मे जानिए पूरी जानकारी। 

 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : आज के समय में बहुत से लोग Share Market में निवेश करते हैं। लेकिन मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए काफी समझ और अनुभव की जरूरत होती है. लोग Share Market से खूब कमाई करते हैं. लेकिन यहां जोखिम भी काफी रहता है. आमतौर पर लोग ऐसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं, जो काफी पॉपुलर होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों को 35,609% का रिटर्न दिया है.

35,609% का दिया Return 

हम बात कर रहे हैं, CPVC Pipe बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd) के शेयरों की. एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर ने बाजार में डेब्यू करने के बाद अब तक positional investors को 35,609% का रिटर्न दिया है. वहीं अब कंपनी ने 175% के डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने महज 5.57 रुपये के शेयर से स्टॉक मार्केट में कदम रखा था, वहीं आज की तारीख में ये शेयर करीब 2000 रुपये तक पहुंच चुका है.


ये भी पढ़िए : Share Market : LIC के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, रिलायंस सहित कई भारतीय कंपनियों को छोड़ा पीछे


dividend  देने की सिफारिश कीएस्ट्रल लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी की तरफ से 2021-22 के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 1.75 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है. ये dividend करीब 175% है. 5 सितंबर को कंपनी कू 5वीं एनुअल जनरल मीटिंग है. इस मीटिंग के बाद shareholders को ये dividend दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने 22 अगस्त 2022 को रिकार्ड डेट रखा है.


ये भी जानिए : 14 दिन में 618 रुपये के Share ने बना दिए दो लाख, बड़ी बड़ी कंपनियों को पछाड़ा

ऐसे बढ़े शेयरों में आया उछाल

आपको बता दें कि एस्ट्रल लिमिटेड कंपनी के शेयर 1.31% की उछाल के साथ शुक्रवार को 1989 रुपये पर बंद हुए. साल 2007 में जब कंपनी ने स्टॉक मार्केट में डेब्यू किया था तब इसके एक शेयर की कीमत केवल 5.57 रुपये थी. अब ये शेयर 1989 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी अब तक कंपनी के मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को 35,609.16% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 40,076.74 करोड़ रुपये का है. पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक में 16.95% की तेजी आई है.